मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विभिन्न प्रकार के अपराधों को लेकर आये दिन प्रयागराज चर्चा का केंद्र बना हुआ है। ताजा मामला शहर की एक ब्यूटीशियन ने करछना के भाजपा के विधायक पीयूष रंजन निषाद पर दिल्ली के एक होटल में जबरन शराब पिलाकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगा कर हड़कंप मचा दिया है। सोशल मीडिया पर छात्रा की ओर से लिखा गया शिकायती पत्र और मान-मनौव्वल का ऑडियो वायरल होने के बाद विधायक को बृहस्पतिवार की देर रात सफाई देने के लिए आगे आना पड़ा। विधायक ने इसे विरोधियों की साजिश करार दिया है।जबकि नैनी की रहनेवाली ब्यूटीशियन ने शोषण का शिकायती पत्र सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। यही नहीं इसके बाद एक के बाद एक भाजपा विधायक और उनके दोस्त की मान मनौव्वल के तीन ऑडियो भी वायरल हुए हैं। इसमें ब्यूटीशियन का आरोप है कि नौ महीने पहले 17 अगस्त 2022 को वह मेकअप कोर्स के लिए लखनऊ गई थी। फीस अधिक होने की वजह से दाखिला लेने में दिक्कतें आने लगीं। आर्थिक परेशानी को जब उसने अपनी एक सहेली से साझा किया तब उसने करछना के विधायक पीयूष रंजन निषाद से उसकी बात कराई।
पांच सितंबर-2022 की रात 9:30 बजे पीयूष रंजन ने अपने ड्राइवर रहीम को लखनऊ में ही उसे लेने के लिए भेजा और अपने आवास बटलर कॉलोनी बुलवा लिया। वह वहां अकेले थे। उन्होंने पूरी सहायता करने और पार्लर खुलवाने का भरोसा दिया। 12 सितंबर- 2022 की सुबह विधायक ने 60 हजार रुपए फीस देकर एक एकेडमी में उसका दाखिला करवा दिया। मेकअप का सामान भी खरीदवा दिया। उन्होंने कबीर मार्ग पर एक अपार्टमेंट में किराये पर फ्लैट भी दिलवा दिया। उससे मिलने विधायक भी वहां आया करते थे। दिवाली पर युवती जब अपने घर प्रयागराज आई, तब विधायक उसे अपने साथ लखनऊ ले गए। रात को थका बताकर उन्होंने अपने पैर दबवाए। नौकर शुभम से खाना मंगाया। युवती का आरोप है कि इस दौरान कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और फिर उसका शारीरिक शोषण किया। विरोध पर धमकाने लगे।
इसके बाद उन्होंने उसे मेकअप की डिग्री दिलाकर फ्लैट खाली करा लिया। फिर मेकअप का आगे का कोर्स कराने के लिए दिल्ली ले जाने की बात करने लगे। दोबारा विधायक ने अपने साथ फ्लाइट से दिल्ली ले गए। वहां एक फाइव स्टार होटल में ठहराकर फिर दुष्कर्म किया। लखनऊ पुलिस को संबोधित शिकायती पत्र में युवती ने विधायक की कॉल डिटेल निकलवाकर कार्रवाई की मांग की है।
शिकायती पत्र वायरल होने के घंटे भर बाद ही युवती की ओर से एक शपथ पत्र जारी किया गया, जिसमें उसने विधायक को अच्छा आदमी बताया। कहा, उनसे मेरा कोई विवाद नहीं है। इस संदर्भ में भाजपा विधायक पीयूष रंजन निषाद ने बताया कि यह बहुत पुराना मामला है। 2017 में भी इस तरह की बात मेरे खिलाफ उछाली जा चुकी है। छात्रा ने शपथ पत्र देकर स्थिति स्पष्ट कर दी है। यह उनके विरोधियों की चाल है। उनके राजनीतिक कॅरिअर को बर्बाद करने की साजिश रची गई है।