सामना संवाददाता / मुंबई
`राष्ट्रीय राजभर सेवा संघ महाराष्ट्र’ द्वारा अंधेरी शाखा सूर्या हाल, लक्ष्मी नारायण मंदिर, जे. बी. नगर अंधेरी-ईस्ट में 10वीं व 12वीं में उत्रीर्ण छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम 11 अगस्त, रविवार को आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की शुरुवात हर्षोल्लास के साथ कुलगौरव राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव राजभर जी की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित व नमन-वंदन कर अनिल राजभर की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ।
उक्त कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा 56 बच्चों के माता-पिता, संरक्षक की उपस्तिथि में मेडल,फाइल फोल्डर, प्रशस्ति पत्र व पुष्प गुच्छ देकर के सम्मानित किया गया। 70 प्लस बच्चों का नाम संस्था में आया था।
कार्यक्रम में पूर्व आईपीएस अधिकारी प्रदीप शर्मा, पूर्व नगरसेवक सुभाष सावंत, पूर्व नगरसेवक प्रमोद सावंत, रितेश राय शाखाप्रमुख शिवसेना, संदीप शुक्ला वरिष्ठ पत्रकार आदि ने उपस्थिति होकर राजभर समाज के होनहार छात्र-छात्राओं का, जो 92 से 80 प्रतिशत प्राप्त किए थे, उन्हें सम्मानित कर मार्गदर्शन किया। बच्चों का शिक्षा के लिए मार्गदर्शन करने में प्रोफेसर पूनम राजभर, काउंसलर धर्मेंद्र राजभर व कौशल्य राजभर ने बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसे बच्चों ने बहुत ही ध्यान पूर्वक आत्मसाद किया।
बच्चों के इस सम्मान कार्यक्रम में पहली बार इतनी संख्या में उनके अभिवावकों की उपस्थिति देखने को मिली। खासकर महिलाओं की उपस्तिथि बहुत ही सराहनीय थी।
कार्यक्रम में तमाम वक्ताओं ने बच्चों को कुल गौरव राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव राजभर जी के जीवनी पराक्रम से परिचय कराया तथा आज के परिवेश में शिक्षा पर जोर दिया व तमाम कंप्टेटिव परीक्षाओं में बढ़-चढ़कर भाग लेकर सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किए।
कार्यक्रम में संस्थापक सदस्य व महामंत्री अखिलेश राजभर, कोषाध्यक्ष श्रवण भारद्वाज, उपाध्यक्ष एंड किरण, सचिव धर्मेंद्र राजभर, चंद्रभान राजभर, शिक्षक संजय, पूर्व अध्यक्ष दयानंद भारद्वाज, दिनेश राजभर, परसन भर, रमाशंकर राजभर गोपाल राजभर, हीरालाल, कमलेश व वर्तमान केंद्रीय कार्यकारणी, शाखाओं के पदाधिकारीगण व पूर्व पदाधिकारीगण, सदस्यगण, सलाहकार समिति के लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन अंगिरा मुनी जी, महेंद्र भारद्वाज, संजय राजभर व समित ने किया, वहीं विशेष सहयोगी के तौर पर एड. ओमप्रकाश राजभर, डॉ. हरिदास राजभर जी रहे।
कार्यक्रम व्यवस्थापन में अंधेरी शाखा अध्यक्ष शंभू राजभर, अनिल नंदू राजभर, कैलाशनाथ भारद्वाज, घनश्याम राजभर, विजय राजभर बीजेपी, विजय शिवचरण राजभर, अविनाश, शंकर, विनोद, सहदेव, गुलाब, राजेश, धर्मेंद्र, रामआसरे, लक्ष्मन, हरेंद्र, हरीश, करन, रमाकांत, बद्री, वीरेंद्र आदि लोगों ने महत्वपूर्ण योगदान दिए।