मुख्यपृष्ठनए समाचारड्रेस कोड का उल्लंघन करनेवाले छात्रों को कॉलेज के गेट से बाहर...

ड्रेस कोड का उल्लंघन करनेवाले छात्रों को कॉलेज के गेट से बाहर निकाला

सामना संवाददाता / मुंबई
चेंबूर में एनजी आचार्य और डीके मराठे कॉलेज के कुछ छात्र ड्रेस कोड का उल्लंघन करते हुए पाए गए। इसके बाद प्रशासन ने उन्हें मेन गेट से बाहर कर दिया। बीते साल कॉलेज में हिजाब और बुर्का पहनने पर रोक लगा दी गई थी। इसके बाद इस साल नए साल में एक नया ड्रेस कोड पेश किया, जिसमें लड़कियों के लिए फॉर्मल शर्ट-पैंट, इंडियन आउटफिट और वेस्टर्न कपड़े पहनने की अनुमति दी गई थी। गत २७ जून को एक नया नोटिस जारी कर कॉलेज वैंâपस में टी-शर्ट, जींस और जर्सी पहनने पर भी बैन लगा दिया गया था।
कॉलेज प्रशासन ने गत १ जुलाई से छात्रों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया। छात्रों ने दावा किया कि मुंबई हाई कोर्ट द्वारा उनकी याचिका खारिज करने के बाद कॉलेज ने ड्रेस कोड लागू करना शुरू कर दिया। २७ जून के सर्वुâलर में कॉलेज के अनुशासनात्मक नियमों को दोहराते हुए कहा गया कि छात्र ऐसा कोई कपड़े नहीं पहनेंगे जो धर्म को उजागर करता हो या सांस्कृतिक असमानता दिखाता हो। ग्राउंड फ्लोर पर कॉमन रूम में नकाब, हिजाब, बुर्का, स्टोल, टोपी, बैज आदि हटा दिए जाएंगे। इसके अलावा फटी जींस, टी-शर्ट, अंग प्रदर्शन वाले कपड़े और जर्सी की भी अनुमति नहीं दी जाएगी।

अन्य समाचार