मुख्यपृष्ठग्लैमरवाहियात फिल्म

वाहियात फिल्म

कहते हैं इंसान को बहुत सोच-समझकर बोलना चाहिए, लेकिन क्रिकेटर युवराज सिंह के बड़बोले पिता योगराज सिंह बिना सोचे-समझे कुछ भी बोल जाते हैं, जिससे आए दिन कोई न कोई बखेड़ा खड़ा हो जाता है। हाल ही में हिंदी भाषा को औरतों की भाषा बतानेवाले योगराज सिंह ने अब फिल्म ‘तारे जमीन पर’ को एक वाहियात फिल्म बता दिया है। फिल्मों में अपनी किस्मत आजमा चुके योगराज सिंह से जब पैरेंटिंग को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा, ‘बच्चा वही बनेगा जो बाप कहेगा।’ खैर, इसके बाद जब उनसे फिल्म ‘तारे जमीन पर’ को लेकर प्रश्न पूछा गया कि क्या उन्होंने फिल्म ‘तारे जमीन पर’ देखी है। इसके जवाब में योगराज सिंह ने कहा, ‘देखी है। बड़ी ही वाहियात फिल्म है। मैं ऐसी फिल्में नहीं देखता।’ अब योगराज सिंह को ये बात कौन समझाए कि अब वो दौर नहीं रहा जब बड़े मियां फाख्ते उड़ाया करते थे।

अन्य समाचार

एक हैं हम