मुख्यपृष्ठखेलशार्दुल पर स्टायरिस की भविष्यवाणी ...उसे न बल्लेबाजी आती है न गेंदबाजी!

शार्दुल पर स्टायरिस की भविष्यवाणी …उसे न बल्लेबाजी आती है न गेंदबाजी!

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्कॉट स्टायरिस ने टीम इंडिया और कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को लेकर बड़ी बात कह दी है। स्टायरिस ने ठाकुर को ऑलराउंडर मानने से ही इनकार कर दिया है। स्टायरिस का ये बयान तब आया जब ठाकुर कई बार अपने बल्ले से अपनी टीमों को जीत दिला चुके हैं। आईपीएल-२०२३ में भी उन्होंने २० गेंदों पर अर्धशतक जमाया था। ठाकुर भारत के लिए भी कुछ अहम पारियां खेल चुके हैं। उन्हें भारतीय टीम में टेस्ट के दौरान हार्दिक पांड्या के विकल्प के तौर पर देखा जाता है। लेकिन स्टायरिस को लगता है कि पांड्या, ठाकुर से काफी बेहतर हैं। इसका कारण बताते हुए स्टायरिस ने कहा कि पांड्या प्रॉपर ऑलराउंडर हैं लेकिन ठाकुर नहीं हैं। ठाकुर ने आईपीएल-२०२३ में अभी तक कुल १० मैच खेले हैं और पांच विकेट लिए हैं, जबकि ११० रन बनाए हैं। बता दें कि ठाकुर को आईसीसी विश्वटेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम इंडिया में चुना गया है। स्टायरिस को लगता है कि ठाकुर को टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने के लिए पांड्या से लड़ाई लड़नी पड़ेगी।

अन्य समाचार