२०० करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज से सुर्खियां बटोरी हैं। इस बार उन्होंने क्रिसमस के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज के लिए प्यार से भरा एक खत लिखा है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अपने खत में सुकेश ने जैकलीन को ‘बेबी गर्ल’ कहकर संबोधित किया और खुद को उनका ‘सांता क्लॉज’ बताया। उन्होंने लिखा, ‘मैं तुम्हारे लिए क्रिसमस को स्पेशल बनाना चाहता हूं, चाहे हम दूर क्यों न हों।’ लेकिन इस बार वाइन की एक बोतल या गहनों से नहीं, बल्कि फ्रांस में अंगूरों का पूरा बाग गिफ्ट करने का दावा करते हुए उन्होंने सबको चौंका दिया। सुकेश ने जैकलीन के साथ बाग में घूमने की अपनी इच्छा जताई और लिखा, ‘दुनिया मुझे पागल समझ सकती है, लेकिन मैं तुम्हारे प्यार में पूरी तरह क्रेजी हूं।’ उन्होंने जैकलीन को वादा किया कि उनके जेल से बाहर आने के बाद ‘पूरी दुनिया हमें साथ देखेगी।’