विक्रम सिंह/सुल्तानपुर
यूपी के सुल्तानपुर जिले में सप्ताह भर पूर्व दिनदहाड़े घटित करोड़ों की सराफा डकैती कांड के १२ अभियुक्तों के जिंदा या मुर्दा पकड़े जाने पर यूपी पुलिस ने पचास-पचास हजार का इनाम घोषित कर दिया है। इस सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने राजफाश तो कर दिया है लेकिन सिर्फ तीन अभियुक्त ही अभी तक गिरफ्त में आ सके हैं।
बता दें कि गत २८ अगस्त को सुल्तानपुर के चौक ठठेरी बाजार में सर्राफ भरतजी सोनी के प्रतिष्ठान पर दिनदहाडे पड़ी डकैती में बदमाश करीब डेढ़ करोड़ का सोना चांदी लेकर फरार हो गए थे। इस मामले का पुलिस ने सातवें दिन पर्दाफाश करते हुए अमेठी निवासी तीन डकैतों को मुठभेड़ में अरेस्ट करने का दावा किया था। जबकि जांच व पूछताछ में १२ अन्य डकैतों की संलिप्तता प्रकाश में आई। जो कि आज़मगढ़, प्रतापगढ़, अमेठी व रायबरेली जिले से ताल्लुक रखते हैं । जिनके नाम क्रमशः फुरकान गुज्जर, विपिन सिंह, अनुज सिंह,अरबाज़, विनय शुक्ला, मंगेश यादव, अंकित यादव,अजय यादव डीएम, अरविंद यादव, विवेक सिंह, दुर्गेश सिंह आदि हैं। अयोध्या परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर इनाम की घोषणा करते हुए सुल्तानपुर पुलिस द्वारा किये गए राजफाश के लिये एसपी सुल्तानपुर सोमेन बर्मा की प्रशंसा की है।