मुख्यपृष्ठनए समाचारसुलतानपुर डॉक्टर हत्याकांड : एसटीएफ ने एक आरोपी को दबोचा!

सुलतानपुर डॉक्टर हत्याकांड : एसटीएफ ने एक आरोपी को दबोचा!

सामना संवाददाता / लखनऊ

सुलतानपुर में हुई डॉक्टर की निर्मम हत्या के आरोपी विजय नारायण को एसटीएफ ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। विजय नारायण सिंह इस घटना में सहअभियुक्त है, मुख्य अभियुक्त अजय नारायण सिंह है। दोपहर बाद सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से चला। बिना देर यह खबर डॉ. घनश्याम तिवारी की श्रद्धांजलि सभा में भी गूंज गई, लेकिन यूपी एसटीएफ के अधिकृत श्रोतों से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, जनमानस यह मान चुका है कि पुलिस के हाथ कोई बड़ी सफलता आयी है। फिलहाल, इस जघन्य हत्याकांड में शनिवार की सुबह तक एक भी गिरफ्तारी न होने से बुल्डोजर सरकार की किरकिरी हो रही थी। सुलतानपुर भाजपा के ब्राह्मण नेताओं खास कर पूर्व विधायक देवमणि द्विवेदी व अन्य नेताओं के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद उन्होंने गृहसचिव को बुलाकर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। वैसे इस हत्याकांड को लेकर जो वर्ग आक्रोशित है उनमें अधिकतर लोग अभी भी बहुत संतुष्ट नहीं हैं।
बीते शनिवार को सीएचसी जयसिंहपुर में तैनात डॉ. घनश्याम तिवारी तिवारी की दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी और टेंपों पर लादकर उनका शव घर भेजवा दिया था। हत्या जमीन के विवाद में हुई थी। बिचौलिए छवि के स्थानीय भाजपा नेताओं ने शुक्रवार को डॉ. घनश्याम के परिजनों से लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करवाई थी। दूसरी ओर कल ही स्थानीय भाजपा सांसद मेनका गांधी ने पत्र जारी कर इसकी तीखी निंदा की और कार्रवाई की मांग की।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, पूरे घटनाक्रम को करीब एक सप्ताह बीत रहा था, किंतु सांसद मेनका गांधी की ओर से कोई ट्वीट या सार्वजनिक संदेश तक जारी नहीं हुआ था। यही हाल नगर विधायक विनोद सिंह का भी रहा। उन्होंने इतनी निर्मम हत्या की सार्वजनिक आलोचना तक नहीं की थी। इसे लेकर पार्टी में भी तीखी प्रतिक्रिया हो रही थी और प्रदेश नेतृत्व तक भी यह मामला पहुंचा था। सांसद मेनका गांधी ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि कई दिनों से अस्वस्थ हैं। वे बोल भी नहीं पा रही हैं। इसलिए वे चाहकर भी सुलतानपुर नहीं पहुंच पाईं। जारी पत्र में लिखा है कि इस कलंकित घटना को अंजाम देने वाले अपराधी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। यात्रा योग्य होते ही मैं सुलतानपुर में डॉक्टर तिवारी के परिवार के बीच पहुंचूंगी और उन्हें न्याय दिलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ूंगी।

अन्य समाचार