मुख्यपृष्ठसमाचारलखनऊ के जनेश्वर पार्क की तर्ज पर अब सुल्तानपुर का 'अटल पर्यावरण...

लखनऊ के जनेश्वर पार्क की तर्ज पर अब सुल्तानपुर का ‘अटल पर्यावरण पार्क’!

•पालिका बोर्ड ने बदला पर्यावरण पार्क का नाम, लगेगी परिसर में अटलजी की भव्य आदमकद प्रतिमा

विक्रम सिंह / सुल्तानपुर
आदिगंगा गोमती के तट पर स्थित पर्यावरण पार्क का नाम सुल्तानपुर की नगर पालिका ने बदल दिया है। करीब ढाई दशक पुराना ये पार्क अब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर जाना जाएगा। परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री की आदमकद प्रतिमा भी लगाई जाएगी।

सुल्तानपुर शहर के इकलौते इको फ्रेंडली पार्क को संवारने व गरिमामयी बनाने के क्रम में पालिका ने एक और नई पहल की है। पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में पालिका बोर्ड की बैठक सोमवार को आयोजित की गई। जिसमें सभी सदस्य व विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में एजेंडे पर चर्चा हुई। सबसे महत्वपूर्ण संदर्भ रहा पर्यावरण पार्क का। पालिकाध्यक्ष की पहल पर एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, विधायक विनोद सिंह, सभासदों व भाजपा जिलाध्यक्ष के प्रस्ताव पर भारत रत्न पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में इस पार्क का नया नामकरण ‘अटल पर्यावरण पार्क’ किये जाने का प्रस्ताव ध्वनिमत से सर्वसम्मत पारित हो गया। यहां राजधानी के ‘जनेश्वर मिश्र पार्क’ की तर्ज पर अटलजी की आदमकद प्रतिमा भी जल्द लगा दी जाएगी।

इस पर भी मंत्रणा – आगामी दशहरा-दुर्गापूजा, प्रतिमा विसर्जन एवं अन्य त्योहारों के दृष्टिगत नगर पालिका द्वारा की जाने वाली तैयारियों पर चर्चा की गयी। साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, गड्ढों की पैचिंग, छुट्टा जानवरों को पकड़ने, स्ट्रीट लाइटों को दुरूस्त करने एवं घाट पर समुचित व्यवस्था का प्रस्ताव पास किया गया। अमहट-गोराबारिक में नगर पालिका की भूमि पर सफाई एवं जल-कल के वाहनों को नियन्त्रित एवं सुव्यवस्थित ढंग से खड़ा करने व रख-रखाव के लिये दो वर्कशाप एवं कार्यालय जल-कल परिसर में पेयजलसंबंधी सामानों को रखने के लिए स्टोर रूम बनाये जाने का प्रस्ताव पारित हो गया। केशकुमारी जीजीआईसी के पीछे स्थित नवनिर्मित पार्किंग जोन, जीआईसी के पीछे वेंडिंग जोन सिविल लाइन में पार्किंग स्थल तथा पर्यावरण पार्क के पीछे पार्किंग स्थल चिन्हित कर उसका टेंडर कराये जाने का निर्णय लिया गया। ट्रांजिट हास्टल एवं गेस्ट हाउस निर्माण के लिए जिला प्रशासन को जमीन प्रदान करने के लिये भी बोर्ड ने स्वीकृति दे दी। अधिशासी अधिकारी लालचन्द्र सरोज द्वारा उपस्थितजनों को धन्यवाद ज्ञापित कर सभा का समापन किया।

अन्य समाचार