मुख्यपृष्ठसमाचारजल्द महानगरीय शैली में दिखेगा सुल्तानपुर का 'रामनरेश त्रिपाठी सभागार'

जल्द महानगरीय शैली में दिखेगा सुल्तानपुर का ‘रामनरेश त्रिपाठी सभागार’

* होगा कायाकल्प, पर्यटन विभाग के सहयोग से पालिका ने उठाया जिम्मा
* स्कूलों में गाई जाने वाली सुप्रसिद्ध प्रार्थना ‘हे प्रभो आनंददाता..’ के रचयिता की स्मृति को मिलेगा गौरव
* सांस्कृतिक केंद्र की तर्ज पर होगा जीर्णोद्धार
•१.५८ करोड़ रुपये में पालिका ने पर्यटन विभाग के साथ किया श्रीगणेश

विक्रम सिंह / सुल्तानपुर
स्कूलों की सुप्रसिद्ध हिंदी प्रार्थना ‘हे प्रभो आनंददाता ज्ञान हमको दीजिये…’ के रचयिता प्रख्यात कवि एवं साहित्यकार पंडित रामनरेश त्रिपाठी की स्मृतियों को जीवंत व तरोताजा रखने के लिए शासन ने खास पहल की है। उपेक्षा और कुप्रबंध से जूझ रहे जिले के इकलौते ऑडिटोरियम ‘ पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार’ का अब जीर्णोद्धार होने जा रहा है। करीब १ करोड़ ५८ लाख रुपए की राशि मुख्यमंत्री पर्यटन सहभागिता योजना के अंतर्गत शासन ने इस कार्य के लिए स्वीकृत कर दिए हैं। जिसका जिम्मा उठाया है नगर पालिका ने। पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने विविध क्षेत्रों के मानिंद लोगों की मौजूदगी में पूजन अर्चन के साथ इस महत्वपूर्ण जीर्णोद्धार कार्य का श्रीगणेश कर दिया।

बता दें कि हिंदी के शीर्षस्थ साहित्यकारों में से एक प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी, कवि-गीतकार, कहानीकार व उपन्यासकार रहे पंडित रामनरेश त्रिपाठी मूलतः सुल्तानपुर शहर के ही निवासी थे। राष्ट्रीय क्षितिज पर स्व. त्रिपाठी की वजह से भी सुल्तानपुर की पहचान कायम हुई। इसी को ध्यान में रखते हुए सन १९८३ में तत्कालीन मुख्यमंत्री श्रीपति मिश्र ने उनकी स्मृति में शहर के इकलौते ऑडीटोरियम की सिविल लाइन क्षेत्र में आधारशिला रखी। सन १९८९ में वो ऑडिटोरियम ‘रामनरेश त्रिपाठी सभागार’ के नाम से बनकर तैयार हुआ। यहां स्व.साहित्यकार की भव्य प्रतिमा भी लगाई गई लेकिन कुछ ही समय बाद लालफीताशाही कुप्रबंध के चलते ये सभागार अपने उद्देश्यों को सार्थक करने के बजाय उपेक्षा का दंश झेलने लगा। इस दौरान कई बार मरम्मत व नए सिरे से रखरखाव के जरिये पालिका ने इसे संवारने की कोशिश जरूर की लेकिन नतीजा खास सकारात्मक नहीं रहा। अब एक बार फिर पालिका ने इसे गरिमापूर्ण व गौरवमय बनाने की ठानी है। पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल की अगुवाई में अब इसे करीब डेढ़ करोड़ रुपयों की लागत से अत्याधुनिक स्वरूप प्रदान किया जाएगा। सभागृह को पूर्ण वातानुकूलित, साउंडप्रूफ व वाटरप्रूफ बनाकर इसे महानगरीय शैली में भव्यता प्रदान की जाएगी। बुधवार को स्थानीय बीजेपी विधायक विनोद सिंह, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह सहित विभिन्न सामाजिक-सांस्कृतिक व साहित्यिक संगठनों के लोगों की मौजूदगी में सभागार के कायाकल्प का श्रीगणेश हुआ। पालिकाध्यक्ष अग्रवाल ने सीएम योगी व पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की इस महत्वपूर्ण योजना को कार्यरूप देने को लेकर उनकी सद्भावना और सहयोग के लिए विशेष आभार जताया। बताया कि जीर्णोद्धार का ये कार्य तीन माह के भीतर पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

अन्य समाचार