मुख्यपृष्ठग्लैमरसुमोना का खुलासा

सुमोना का खुलासा

‘द कपिल शर्मा शो’ में कपिल शर्मा की बीवी बनी सुमोना चक्रवर्ती ने न केवल इस शो से नाम और दाम कमाया, बल्कि इस शो के बारे में खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि वो कपिल की पार्टनर उस वक्त बनीं जब उनके साथ कोई टिकता नहीं था। सुमोना ने कहा, ‘शो ने मुझे बहुत नाम, फेम और पैसा दिया। एक्टर का जीवन बहुत कठिन होता है क्योंकि बहुत सारी परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के बाद मुझसे कपिल का पार्टनर बनने के लिए संपर्क किया गया। मैंने फिक्शन किया था, लेकिन हार्डकोर कॉमेडी नहीं की थी। मैंने सोचा कि मैं इसे आजमाऊंगी और जोड़ी हिट हो गई।’ सुमोना ने कहा, ‘जज अर्चना पूरन सिंह और सोहेल खान ने उस समय मुझे बताया कि वैâसे कपिल के साथी या तो उन्हें बीच में ही छोड़ गए या निकाल दिए गए, कोई भी टिक नहीं पाया। मैं पहली थी जो वर्षों तक डटी रही।’

अन्य समाचार