रमेश ठाकुर / नई दिल्ली
राजधानी में रविवार को सुबह से लेकर शाम तक रैलियों के रेले उमड़ते रहे। कहीं बाइक रैली, तो कहीं कानफोड़ू ढोल पूरे दिन सड़कों-गलियों में बजते रहे। संडे की छुट्टी का फायदा उठाते हुए सभी पार्टियों के उम्मीदवारों ने अपने-अपने क्षेत्रों में रैलियां निकालीं। रैलियों के चलते यातायात इस कदर बिगड़ा, जिससे दिल्लीवाले घरों में कैद होने को मजबूर हुए। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर भाजपा शासित प्रदेशों के कई मुख्यमंत्री भी दिल्ली चुनाव में डटे रहे। दर्जनों केंद्रीय मंत्रियों ने भी सभाएं की। वहीं विपक्ष की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सांसद प्रियंका गांधी ने भी अलग-अलग जगहों पर अपने उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। रविवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी सरोजनी नगर में रैलियां कीं। नेताओं के अलावा कई फिल्मी सितारे भी दिल्ली चुनाव में कूदे हुए हैं। कल यानी सोमवार चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है, उस दिन सभी दल अपनी पूरी ताकत झोंकेंगे।