मुख्यपृष्ठग्लैमरगड्डी लेकर निकले सनी

गड्डी लेकर निकले सनी

धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण की आज १८ जून को उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड  के साथ शादी होनेवाली है। तीन दिन पहले मेहंदी का फंक्शन था, जिसमें होने वाले ससुर सनी देओल भी हाथ में मेहंदी लगाए नजर आए थे। इसके अगले दिन १६ जून की रात संगीत का फंक्शन था, जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारे भी शामिल हुए। सनी ने बेटे के संगीत पर अपनी फिल्म ‘गदर’ का प्रमोशन भी कर डाला। असल में सनी ने ‘गदर’ के मशहूर गाने ‘मैं निकला गड्डी लेके’ पर तारा सिंह वाले लुक में परफॉर्म किया। इस परफॉर्मेंस में उनके परिवार के लोग भी शामिल हुए और सभी ने उनका डांस काफी एन्जॉय किया। सनी ने कुर्ता पाजामा के साथ कोट और सिर पर पग पहनी हुई थी। करण और उनकी होने वाली पत्नी ने डार्क ब्लू आउटफिट पहना था, जिसमें मल्टी कलर की एंब्रॉयडरी का काम हुआ है। करण ने अचकन और पैंट पहनी थी और द्रिशा ने ऑफ शोल्डर लहंगा पहना था।

अन्य समाचार