मना संवाददाता / नई दिल्ली
भाजपा सांसद और अभिनेता सनी देओल पर एक प्रोड्यूसर ने धोखाधड़ी, जबरन वसूली और जालसाजी के आरोप लगाए हैं। एक प्रेस कॉन्प्रâेंस के दौरान सौरव गुप्ता नाम के प्रोड्यूसर ने कहा कि सनी देओल ने साल २०१६ में एक डील साइन की थी, जिसमें वह एक फिल्म में काम करने वाले थे, जिसकी फीस उन्होंने ४ करोड़ मांगी थी। मैनें उन्हें एक करोड़ रुपए एडवांस दिया था, लेकिन फिल्म शुरू करने की बजाय उन्होंने साल २०१७ में दूसरी फिल्म ‘पोस्टर बॉयज’ की। वह मुझसे और पैसा मांगते रहे और अब तक मैंने उन्हें २.५५ करोड़ रुपए दे दिए हैं। उन्होंने मुझसे दूसरे डायरेक्टर को भी पैसे दिलवाए, लेकिन आज तक उन्होंने फिल्म शुरू नहीं की और पैसे भी वापस नहीं कर रहे हैं। इस दौरान फिल्ममेकर सुनील दर्शन, जिन्होंने जानवर, अंदाज जैसी फिल्में बनाई हैं, वह भी सौरव के साथ मौजूद थे। उन्होंने भी दावा किया कि वह भी सनी के साथ ऐसी दिक्कत झेल चुके हैं। सौरव ने बताया कि उन्होंने सनी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की है।