मुख्यपृष्ठखेलसुपर`हिट' रोहित! हिटमैन के बल्ले ने मचाई तबाही, एक ओवर में हासिल...

सुपर`हिट’ रोहित! हिटमैन के बल्ले ने मचाई तबाही, एक ओवर में हासिल किए दो बड़े मुकाम

वानखेडे मैदान पर मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने अपनी बेहतरीन पारी खेलते हुए रनों की बरसात कर डाली। टीम के कप्तान रोहित शर्मा का तो मानो एक विकराल रूप देखने को मिला। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे अहम मैच में हिटमैन ने बल्ले से जमकर तबाही मचाई। १२ रन के स्कोर पर मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए मुंबई इंडियंस के कप्तान ने आईपीएल २०२३ का अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा। इसके साथ ही उमरान मलिक के ओवर में चौकों की हैट्रिक लगाते हुए हिटमैन ने एक ही ओवर में दो बड़े मुकाम भी हासिल कर लिए हैं। रोहित ने अपनी आतिशी पारी के दौरान टी-२० क्रिकेट में नया मुकाम हासिल कर लिया है। रोहित के टी-२० क्रिकेट में ११ हजार रन पूरे हो गए हैं। हिटमैन यह उपलब्धि हासिल करनेवाले भारत के महज दूसरे ही बल्लेबाज हैं। रोहित से पहले यह मुकाम सिर्फ विराट कोहली ही हासिल कर सके हैं। कोहली इस फॉर्मेट में अब तक ११,८६४ रन जड़ चुके हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर शिखर धवन का नाम दर्ज है, जिन्होंने अभी तक ९,६४५ रन ठोके हैं। रोहित शर्मा ने उमरान मलिक के ओवर में लगातार तीन गेंदों पर तीन चौके जमाने के साथ ही एक और बड़ी उपलब्धि को अपने नाम किया है। रोहित ने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए ५ हजार रन भी पूरे कर लिए हैं।
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ `करो या मरो’ मुकाबले में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोला। हालांकि, हिटमैन शुरुआत में थोड़ा संघर्ष करते नजर आए और उन्होंने क्रीज पर आंखें जमाने के लिए अपना समय लिया। इस दौरान मुंबई के कप्तान को १२ के स्कोर पर जीवनदान भी मिला, जब सनवीर सिंह ने उनका आसान सा वैâच टपका दिया। रोहित ने ३६ गेंदों पर ५६ रन की तूफानी पारी खेली। १५१ के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए हिटमैन ने अपनी आतिशी पारी के दौरान ८ चौके और एक गगनचुंबी छक्का जमाया।

अन्य समाचार