विमेंस प्रिमियर लीग का पहला सीजन गुजरात जियांट्स के लिए बेशक निराशाजनक रहा है लेकिन गुजरात की तरफ से खेल रही ऑलराउंडर हरलीन देओल ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। मुंबई इंडियंस के साथ ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में एक बार फिर से हरलीन देओल ने अपने प्रदर्शन से अपने फैंस को रोमांचित कर दिया। हरलीन देओल फिल्ड पर अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए जानी जाती हैं और मंगलवार को उन्होंने अपने प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर को ही हैरान कर दिया। हरलीन ने मुंबई की पारी के २०वें ओवर की चौथी गेंद पर हवा में डाइव लगाते हुए हरमनप्रीत कौर का एक कमाल का कैच पकड़ा। गेंद को बाउंड्री के पार जाता समझ रही हरमन हरलीन के इस कैच से हैरान हो गर्इं और उन्हें पैवेलियन लौटना पड़ा। हरमन ने ३० गेंदों पर ७ चौके और २ छक्के लगाते हुए ५१ रन बनाए।