एक ओर जहां देश टीम इंडिया के टी-२० वर्ल्डकप चैंपियन बनने का जश्न मना रहा है, वहीं दूसरी ओर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी फैंस को खुश होने का बड़ा मौका दिया है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चेन्नई में खेला जा रहा एकलौता टेस्ट हरमनप्रीत कौर की टीम ने जीत लिया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को एकतरफा अंदाज में १० विकेट से मात दी। टीम इंडिया ने पहली पारी में ६०३ रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम पहली पारी में सिर्फ २६६ रनों पर ढेर हो गई। फॉलोऑन खेलने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने दूसरी पारी में अच्छी फाइट दिखाते हुए ३७३ रन स्कोरबोर्ड पर लगाए और अंत में टीम इंडिया को ३७ रनों का लक्ष्य मिला। इस स्कोर को हासिल करने में टीम इंडिया को कोई दिक्कत पेश नहीं आई। सानिया और शुभा सतीश ने मिलकर इस लक्ष्य को चेज कर लिया। बता दें कि टीम इंडिया की इस जीत की स्क्रिप्ट उसके बल्लेबाज और गेंदबाजों ने मिलकर लिखी। पहली पारी में शेफाली वर्मा ने महज १९७ गेंदों में २०५ रन बनाए और स्मृति मंधाना के बल्ले से भी १४९ रन निकले। इसके बाद दूसरी पारी में स्नेह राणा की फिरकी ने साउथ अफ्रीका को झकझोर कर रख दिया। स्नेह राणा ने ७७ रन देकर ८ विकेट अपने नाम किए। इन तीन खिलाड़ियों के अलावा जेमिमाह रॉड्रिग्ज ने ६६, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ६९ और रिचा घोष ने ८६ रन बनाकर टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया।