मुख्यपृष्ठनए समाचारबीजेपी के सियासी नफे-नुकसान पर `सुप्रीम बुलडोजर' ... बिगड़ गया भाजपा के...

बीजेपी के सियासी नफे-नुकसान पर `सुप्रीम बुलडोजर’ … बिगड़ गया भाजपा के ३ सीएम का खेल!

यूपी, एमपी, असम के मुख्यमंत्रियों को लगा तगड़ा झटका
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
यूपी हो या असम, राजस्थान हो या एमपी, बुलडोजर का सबसे ज्यादा उपयोग इन्हीं राज्यों में अधिक हुआ है। बीते मंगलवार को बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश ने निश्चित तौर पर केंद्र के साथ भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी जोर का झटका दिया है। जिसने भाजपा के तीन सीएम का खेल बिगाड़ दिया है। पहला झटका बुलडोजर के जरिए अपना सियासी नफा-नुकसान तय करनेवालों को लगा है। दूसरा झटका बीजेपी के उन नेताओं को लगा है, जो बुलडोजर के जरिए अपनी छवि सख्त प्रशासक के तौर पर बनाने में जुटे थे। इसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और असम के सीएम हिमंता बिस्वा का नाम प्रमुख हैं। तीसरा झटका प्रशासनिक विफलता छिपाने वाले उन उन्हें लगा है, जो लॉ एंड ऑर्डर की विफलता से उपजे गुस्से को शांत करने के लिए बुलडोजर चला रहे थे।

अन्य समाचार