सामना संवाददाता / नई दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को १ जून तक अंतरिम जमानत दी है, जिसके बाद २ जून को केजरीवाल को सरेंडर करना होगा। केजरीवाल की जमानत के बाद ‘आप’ नेताओं ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर ‘आप’ नेता गोपाल राय ने कहा कि पूरे देश में इसे लेकर खुशी की लहर है। सुप्रीम कोर्ट के इस पैâसले ने रोशनी की एक किरण दिखाई है इसलिए पूरा देश उनका शुक्रगुजार है। ‘आप’ नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने पैâसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जब-जब लोकतंत्र खतरे में आया तब-तब सुप्रीम कोर्ट आगे आया है।
अब सोरेन को लेकर चर्चा
सीएम केजरीवाल के मामले में आए सर्वोच्च अदालत के फैसले के बाद अब यह बहस छिड़ गई है कि क्या केजरीवाल की तरह ही झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल जाएगी? दरअसल, हेमंत सोरेन ने भी सुप्रीम कोर्ट में जमानत की मांग करते हुए याचिका दाखिल की है। उनके वकील कपिल सिब्बल ने याचिका दाखिल करते हुए कहा है कि उन्हें लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करना है। अदालत ने सोरेन की इस याचिका पर सोमवार (१३ मई) को सुनवाई करने की बात कही है।