मुख्यपृष्ठनए समाचारसुप्रीम कोर्ट ने तानाशाही को कुचला...बीजेपी पर बरसे सिसोदिया... बजरंगबली का लिया...

सुप्रीम कोर्ट ने तानाशाही को कुचला…बीजेपी पर बरसे सिसोदिया… बजरंगबली का लिया आशीर्वाद…बापू को किया नमन

सामना संवाददाता / नई दिल्ली

उन्होंने कहा कि हमारे देश की बेटी विनेश ने दुनियाभर में हमारा मान बढ़ाया। वह जंतर-मंतर पर खड़े होकर कहती है कि बीजेपी के सांसद ने हमें छेड़ा है तो केंद्र सरकार उस सांसद को गिऱफ्तार तक नहीं करती। इसके उलट सोशल मीडिया पर उस बेटी को ट्रोल किया जाता है। यह तानाशाही नहीं है तो और क्या है? आज उस बेटी के साथ जो हुआ है, वह बहुत ग़लत हुआ है और सबको पता है कि यह किसने किया है।

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को कल सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई। शाम को वह जेल से बाहर आ गए। सिसोदिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने उन्हें झूठे केस में फंसाया है। संविधान की ताकत से मैं यहां खड़ा हूं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी जल्द बाहर आएंगे।
इससे पहले सिसोदिया सुबह कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर पहुंचे थे। जिसके बाद आप नेता ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि इन आंसुओं ने ही मुझे ताकत दी है। मुझे उम्मीद थी कि ७-८ महीने में न्याय मिल जाएगा, लेकिन कोई बात नहीं १७ महीने लग गए, लेकिन जीत ईमानदारी और सच्चाई की हुई है। भगवान के घर में देर है अंधेर नहीं। उन्होंने (भाजपा) बहुत कोशिशें की। उन्होंने सोचा अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को जेल में डालेंगे तो हम सड़ जाएंगे। सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का नाम आज पूरे देश में ईमानदारी का प्रतीक बन गया है। भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद एक राज्य में एक उदाहरण नहीं दे पाई। इसी छवि को बिगाड़ने के लिए ये सारे षडयंत्र रचे जा रहे हैं। जनता के दिलों के दरवाजे खुले हुए हैं। आप जेल के दरवाजे बंद कर सकते हैं लेकिन जनता के दिलों के दरवाजे बंद नहीं कर सकते हैं।

अन्य समाचार