मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिशिवसेना के विधानसभासंघटक बने सुरेंद्र सिंह

शिवसेना के विधानसभासंघटक बने सुरेंद्र सिंह

सामना संवाददाता / नालासोपारा

वसई-विरार महानगरपालिका में होने आगामी होने वाले मनपा चुनाव को देखते हुए हर पार्टी के लोग अपनी पैठ बनाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। वहीं शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे ) को और मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की नियुक्त करना शुरू कर दी है।  नालासोपारा विधानसभा हिंदी भाषी मतदाता बाहुल्य क्षेत्र होने की वजह से संघठन को मजबूती प्रदान करने के लिए सुरेंद्र सिंह (राज) पर भरोसा जताते हुए उन्हें नालासोपारा मतदान क्षेत्र के विधानसभासंघठक के रूप में नियुक्ति किया गया है। सुरेंद्र सिंह को मिली इस नई जिम्मेदारी से स्थानीय शिवसैनिकों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

अन्य समाचार

एक हैं हम