बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा इन दिनों शो ‘कटहल’ को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं। इसी कड़ी में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू दिया है, जहां उन्होंने बताया कि आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ से पहले उन्हें किसी ने जबड़े की सर्जरी कराने की सलाह दी थी, जिससे उनका लुक बदल जाए। एक्ट्रेस ने बताया कि वह इस बात पूरी तरह शॉक हो गई थीं। सान्या ने बताया, वह उस वक्त ऐसे थीं कि ये क्या होता है? भइया, ये तो हमने नहीं सुना…! वह तो हैरान हो रही थीं कि यह जबड़ा दोबारा बनवाने के लिए वैâसे बोल सकते हैं। सान्या ने साथ ही कहा, वह अपनी बॉडी से बहुत खुश हैं और जब वह मुंबई आई थीं तो उन्हें याद है कि बिना मेकअप किए ऑडिशन के लिए जाया करती थीं। इतना कॉन्फिडेंस। सान्या ने कहा, लेना है तो लेंगे वरना जा रही हूं घर। ऐसा कॉन्फिडेंस था। वैसे बता दें कि एक्ट्रेस ने फिल्म `दंगल’ में अपने अभिनय का लोहा मनवाया था।