मुख्यपृष्ठनए समाचारयूपी से आई सुरसुरी!..भगदड़ मामले में १६,०००  मोबाइल नंबरों की जांच का...

यूपी से आई सुरसुरी!..भगदड़ मामले में १६,०००  मोबाइल नंबरों की जांच का योगी सरकार का शिगूफा!..न नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी!

सामना संवाददाता / लखनऊ

प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ की जांच तेज कर दी गई है। मगर इस जांच के नाम पर योगी सरकार द्वारा शिगूफा छोड़ा जा रहा है। अब यूपी से जो नई सुरसुरी आई है, इसके तहत १६,००० मोबाइल नंबरों की जांच करके भगदड़ का पता लगाया जाएगा। पुलिस का कहना है कि संगम स्थल पर भगदड़ के बाद से १६,००० फोन बंद पाए गए। अब सवाल है कि पुलिस इतने फोन नंबर की जांच कर क्या पाएगी? फोन कंपनियां बातचीत की तो रिकॉर्डिंग करती नहीं। कंपनियों के पास किस फोन नंबर ने किस फोन नंबर पर बात की, इतना ही डेटा मिल सकता है। इतने ज्यादा नंबरों के कॉल रिकॉर्ड की जांच करना काफी मुश्किल काम है। इसलिए कहा जा रहा है कि न नौ मन तेल होगा और न राधा नाचेगी।
फेस रिकग्निशन ऐप से खोजे

प्रयागराज में संगम नोज पर हुई भगदड़ में यूपी एसटीएफ को साजिश नजर आ रही है। वह यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महाकुंभ में कहीं साजिश के तहत भगदड़ करवाई तो नहीं गई? अपनी जांच के तहत यूपी एसटीएफ संगम नोज के आसपास सक्रिय मोबाइल नंबरों का डेटा खंगाल रही है। महाकुंभ मेला क्षेत्र के डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा, ‘मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ कहीं साजिश तो नहीं, इस एंगल से भी जांच की जा रही है। क्योंकि कई इनपुट ऐसे आए हैं जो इस ओर इशारा कर रहे हैं।’ संदिग्धों के चेहरे सीसीटीवी के फेस रिकग्निशन ऐप के द्वारा खोजे जा रहे हैं।
सूत्रों की मानें तो १६ हजार से अधिक मोबाइल नंबरों के डेटा का विश्लेषण किया जा रहा है। अब तक की जांच में कई मोबाइल नंबर घटना के बाद से ही बंद आ रहे हैं। महाकुंभ मेला एरिया में बने कमांड एंड कंट्रोल रूम के सीसीटीवी से संदिग्धों को फेस रिकग्निशन ऐप के जरिए चिह्नित किया जा रहा है। आज वसंत पंचमी के स्नान को लेकर यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर है। वसंत पंचमी के मौके पर महाकुंभ में होने वाला तीसरा अमृत स्नान सोमवार सुबह ५ बजे से शुरू हो गया। बता दें कि मौनी अमावस्या के दिन २९ और ३० जनवरी की दरमियान रात २ बजे के करीब प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ मची थी। घटना के करीब १६ घंटे बाद महाकुंभ प्रशासन ने ३० श्रद्धालुओं की मौत और ६० के घायल होने की पुष्टि की थी।

अन्य समाचार