आईसीसी टी २० रैंकिंग में टॉप पर विराजमान सूर्यकुमार यादव ने इस साल अभी तक कोई भी मैच नहीं खेला है। उम्मीद की जा रही थी कि सूर्यकुमार यादव इंडियन प्रीमियर लीग २०२४ के साथ मैदान पर वापसी करेंगे, लेकिन फिलहाल ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले सूर्यकुमार यादव की उपलब्धता को लेकर टीम के हेड कोच मार्क बाउचर ने कहा था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम से मुंबई इंडियंस संपर्क में है और इस पर पैâसला फिलहाल नहीं लिया गया है। सूर्यकुमार यादव ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर टूटा हुआ दिल शेयर किया है। ऐसा माना जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव आईपीएल २०२४ से आउट हो सकते हैं।