मुख्यपृष्ठनए समाचारसुशासन बाबू का ड्रीम प्रोजेक्ट पानी में, समस्तीपुर का पुल ढहा! ...प्रशासन...

सुशासन बाबू का ड्रीम प्रोजेक्ट पानी में, समस्तीपुर का पुल ढहा! …प्रशासन ने मलबे को जेसीबी से दबाया

सुशासन बाबू यानी नीतीश कुमार के राज्य में पुल ढहने का सिलसिला जारी है। अब नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट पानी में चला गया है। समस्तीपुर में फिर एक पुल ढह गया है। समस्तीपुर में निर्माणाधीन पुल का स्पैन अचानक से नीचे गिर गया। इस हादसे से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। यह घटना नंदनी लगुनिया रेलवे स्टेशन के पास हुई है। हालांकि, प्रशासन ने इस मामले को छिपाने के लिए पुल के गिरे मलबे को जेसीबी से मिट्टी में दबा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर के नंदनी रेलवे स्टेशन के पास बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु का काम चल रहा था। रविवार की देर शाम को २ पिलर के बीच स्पैन रखा जा रहा था, तभी अचानक से स्पैन नीचे गिर गया। इस हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हादसे के बाद मौके पर जेसीबी को बुलाया गया। जेसीबी ने रात भर में पुल के मलबे को मिट्टी में दबा दिया। जाहिर है प्रशासन इस खबर को छिपाने की कोशिश कर रहा था, मगर यह कोशिश नाकाम साबित हुई। स्थानीय लोगों की मानें तो लापरवाही को छिपाने के लिए प्रशासन ने यह कदम उठाया था। बता दें कि बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु का काम कई सालों से चल रहा है। २०११ में इस पुल की नींव रखी गई थी। १,६०३ करोड़ की लागत से बनने वाले इस पुल का काम २०१६ में ही पूरा होना था, मगर १,००० करोड़ से ज्यादा खर्च होने के बावजूद पुल का ६० प्रतिशत काम ही हो पाया है। बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में गिना जाता है। हालांकि, पुल बनने से पहले ही धराशायी हो गया है।

अन्य समाचार