मुख्यपृष्ठग्लैमरसुष्मिता का बदला

सुष्मिता का बदला

बेहतर होने के बावजूद अगर कोई आपकी खूबियों को अनदेखा करे तो उसे उसकी जगह दिखाना जरूरी होता है। सुष्मिता सेन ने हाल ही में खुलासा करते हुए बताया कि उन दिनों वे नई-नवेली थीं जब एक बहुत बड़ी कोल्ड ड्रिंक कंपनी ने कैंपेन करने के लिए उन्हें मुंबई बुलाया। बेहतरीन ऑडिशन के बावजूद कंपनी ने उन्हें काम नहीं दिया और सुष्मिता इस बात को भूल गईं। खैर, ‘मिस यूनिवर्स’ का खिताब जीतने के बाद जब सुष्मिता मुंबई पहुंची तो रिजेक्ट करनेवाली कंपनी ने उनसे संपर्क किया। सुष्मिता ने कहा, ‘मगर मैं बदमाश हूं थोड़ा-बहुत। मैं ‘मिस यूनिवर्स’ का खिताब जीतकर मुंबई लौटी तो वो कंपनी ‘मिस यूनिवर्स’ को अपना फेस बनाना चाहती थी। खैर, मैंने उनकी डायरेक्ट प्रतिद्वंद्वी कंपनी का वैंâपेन करते हुए उन्हें समझा दिया कि तुम बहुत अच्छे नहीं हो।

अन्य समाचार