संदीप पांडेय
मुंबईकर खानों के शौकीन होते हैं। वे अक्सर कुछ नया ट्राई करने की खोज में गूगल पर सर्च और स्क्रॉल करते रहते हैं। हफ्तेभर ऑफिस में काम करने के बाद लोग वीकेंड में अपनी फैमिली के साथ क्लालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं। इसके लिए वो किसी अच्छे होटल व रेस्टोरेंट की तलाश में रहते हैं, जहां वो लंच और डिनर कर सकें। हालांकि, उनके सामने सबसे बड़ी समस्या अच्छे होटल व रेस्टोरेंट तलाशने की आती है। अब उस समस्या का समाधान हम आपको बताते हैं। एक ऐसे होटल व रेस्टोरेंट में चलेंगे, जहां आप किफायती दरों में संपूर्ण भोजन का आनंद ले सकते हैं।
हुआ यूं कि शनिवार के दिन मैं अपने एक निजी काम से दहिसर पहुंचा। रेलवे स्टेशन के पूर्व की तरफ एक ऑटोरिक्शा से वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे की तरफ निकल गया। दोपहर के एक बज रहे थे और मुझे भूख भी सताने लगी थी। ऑटोरिक्शे में बैठे मेरी नजरें किसी रेस्टोरेंट की तलाश कर रही थीं। मैं दहिसर मेट्रो स्टेशन के नीचे पहुंचा ही था कि `द महाराजा बिजनेस होटल व नमस्कार रेस्टोरेंट’ दिखा, मेरी भूख जैसे और तेज हो गई। मैं तुरंत रिक्शा वहीं रुकवाकर उतर गया और लंच करने के लिए मैं रेस्टोरेंट में घुस गया। बिना किसी से कुछ पूछे मैं एक टेबल पर बैठा और मेन्यू पलटने लगा।
इतने में वेटर महोदय ऑर्डर लेने के लिए मेरे पास आ गए। मैंने वेटर से रेस्टोरेंट के स्पेशल डिश के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि यहां सी-फूड सबसे स्पेशल है। इसके अलावा यहां जायकेदार वेज-नॉनवेज व्यंजन भी मिलता है। एक ही रेस्टोरेंट में आप इंडियन, चायनीज, महाराष्ट्रीयन, कोकणी, इटैलियन, गोवन, मालवण और साउथ इंडियन व्यंजनों का स्वाद ले सकते हैं।
मैंने वेटर को सब्जी में वेज पनीर मशल्लम, वेज लाजवाब के साथ दो रोटी ऑर्डर किया। कुछ मिनटों में मेरा ऑर्डर मेरे सामने आते ही मैं उस पर टूट पड़ा। डिश तो सभी टेस्टी थे, लेकिन पनीर मशल्लम ने दिल छू लिया। सब्जियों की क्वालिटी के साथ क्वांटिटी भी भरपूर थी। खाना खत्म होने के बाद जब काउंटर पर पहुंचा तो होटल की जानकारी लेने की इच्छा हुई। वहां के मैनेजर साहब ने बताया कि यहां ठहरने की भी पूरी व्यवस्था है। इसमें लग्जरी से लेकर स्टैंडर्ड कमरों की कीमत ३,२०० रुपए से ४,५०० रुपए तक हैं। इतना ही नहीं, यहां पार्टी हॉल है, जिसमें बर्थडे और किटी पार्टी सेलिब्रेट कर सकते हैं। यह सुबह ११ बजे से रात १.३० तक सेवा देता है। बोरीवली में भी इस रेस्टोरेंट का ब्रांच है। यहां ५० प्रकार के वेज-नॉनवेज सूप के अलावा कुल ४०० प्रकार के आइटम मिलते हैं।
पसंदीदा वेज डिश
महाराजा स्पेशल हांडी, लवाबदार, वेज कोप्ता, गुलाटी कबाब, पनीर दम कबाब, पनीर चटपटा, वेज कटलेट, पनीर बुखारा इत्यादि।
पसंदीदा नॉनवेज डिश
चिकन हुसैनी कबाब, क्रिप्स तंदूरी, फिश मूरी, स्टफ बॉम्बिल, प्रांस, चिकन चटपटा, थाई फूड, थाई करी, चिकन दम कबाब, देशी चिकन हांडी, हांडी बिरयानी, पापलेट, पाया सूप, चिकन शोरमा सूप, मटन हांडी, चिकन लपेटा आदि।
ड्रिंक्स
इंडियन, इंटरनेशनल, वाइन, बियर
डेजर्ट
गुलाब जामुन, रसगुल्ला, आइसक्रीम के अलावा १५ प्रकार के डेजर्ट शामिल हैं।
संपर्क नंबर
०२२२८४८८८८८/ ७२०८८९३३७७/ ७२०८८९३३७८/ ८०८२५३७७००
पता
कोहिनूर कॉम्प्लेक्स, दहिसर मेट्रो स्टेशन के नीचे, वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे, अपोजिट रावलपाड़ा, दहिसर-पूर्व, मुंबई।