मुख्यपृष्ठस्तंभस्वाद यात्रा : नई-नई डिशों के लिए मशहूर, स्टेटस प्योर वेज...

स्वाद यात्रा : नई-नई डिशों के लिए मशहूर, स्टेटस प्योर वेज फैमिली रेस्टोरेंट

पीके दम बिरयानी से लेकर दाल घोटाला तक सभी टेस्टी

संदीप पांडेय
हम हमेशा अपने स्वाद यात्रा के जरिए फूडी लोगों की समस्या को सुलझाने की कोशिश करते रहते हैं। हम हमेशा से उनके अलग-अलग टेस्ट को ध्यान में रखते हुए शहर के उन रेस्टोरेंट से परिचय करवाते हैं, जहां का डिश खाने के बाद वो वहां का टेस्ट भूल नहीं पाते हैं। हर बार की तरह इस बार भी हम आपको एक ऐसे रेस्टोरेंट ले जाएंगे, जो अपने नए और अलग डिशों के लिए विख्यात है। मेरी मानें तो इस रेस्टोरेंट का खाना खाने और नाश्ता करने के बाद आप इन डिशों के आदी हो जाएंगे। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना लोअर परेल स्टेशन के ठीक सामने स्टेटस प्योर वेज पैâमिली रेस्टोरेंट में नाश्ते से लेकर खाने तक की सभी डिशें इतनी ज्यादा टेस्टी हैं कि उनका स्वाद चखने के बाद आपका दिल खुश हो जाएगा।
अपनी स्वाद यात्रा के लिए हम लोअर परेल स्टेशन उतरे। वहां स्टेशन के अपोजिट हमें स्टेटस रेस्टोरेंट दिखा। फिर क्या था अपनी पेट पूजा के लिए हमने रेस्टोरेंट में एंट्री की। रेस्टोरेंट की साफ-सफाई और शांत माहौल ने दिल जीत लिया। जब मेन्यू देखा तो पता चला कि यहां ऐसी कई डिशें हैं, जिन्हें यह खुद बनाते हैं और ये आपको कहीं बाहर नहीं मिलेगा। मेन्यू को देखने के बाद हमने वेज लाजवाब और बटर रोटी ऑर्डर की। बाद में पीके दम बिरयानी ऑर्डर किया। आखिर में हमने गड़बड़ आइस्क्रीम खाया।
खाना खाने के बाद हम रेस्टोरेंट से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए काउंटर पर पहुंचे, जहां हमारी मुलाकात रेस्टोरेंट के ऑनर रत्नाकर चंदन से हुई। उन्होंने बताया कि यह रेस्टोरेंट २००१ से प्रतिदिन सुबह ८ बजे से रात के १२ बजे तक लोगों की भूख मिटाता है।
बता दें कि इस रेस्टोरेंट में चाइनीज, पंजाबी, साउथ इंडियन, जैन फूड, पावभाजी, सैंडविच, पिज्जा, बर्गर, पानीपुरी, भेलपुरी, सेवपुरी, दहीपुरी, आइस्क्रीम, जूस, मिल्कशेक के अलावा बेकरी आइटम भी मिलता है। यहां आप अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ जा सकते हैं। यहां के पार्सल की भी काफी डिमांड है। यहां का डिश होम डिलिवरी और ऑफिस डिलिवरी दोनों जगहों पर जाता है। यहां आपको एसी और नॉन एसी दोनों ऑप्शन मिल जाएगा। यहां पार्टी की भी व्यवस्था की जाती है।
डिश – पनीर क्रिस्पी, इटली चिल्ली, रेड पनीर चिल्ली ड्राई, मक्कई पनीर उतप्पा, रेड कबाब मसाला, पनीर संग्रील ड्राई, पीके दम बिरयानी, वेज लोनावाला, दाल घोटाला, पनीर चिंगारा, पनीर अंगारा, चिल्ली मिल्ली चॉप मसाला, पनीर लवाबदार
सूप – एट ट्रीजर सूप, स्वीट कॉर्न मशरूम सूप, मशरूम क्लियर सूप, पालक सूप
मिल्कसेक – सीताफल, स्ट्रॉबेरी, हनीमून मिल्क्सेक, ट्रिपल संडे
आइस्क्रीम – गड़बड़
एड्रेस – सन मिल लेन, अपो. लोअर परेल स्टेशन (पश्चिम), मुंबई – ४०००१३
संपर्क सूत्र – ९७७३५२७३००, ७७१०९६४६३३, ९७०२६७३००५, ९७०२८७३००६, ८६५७३२००२०

अन्य समाचार