मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिस्वाद यात्रा : १०० प्रतिशत शुद्ध घी की ताजी मिठाइयां...श्री स्वामी समर्थ...

स्वाद यात्रा : १०० प्रतिशत शुद्ध घी की ताजी मिठाइयां…श्री स्वामी समर्थ में मिलती हैें कई वेरायटी

संदीप पांडेय

सभी धर्मों के लोग अपने-अपने त्योहार को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं। सभी त्योहारों में जो चीज बेहद खास होती है वह है मिठाई। मिठाइयां सभी त्योहारों में काफी महत्वपूर्ण होती हैं। सभी समुदाय के लोग अपने त्योहारों को मिठाइयों और पकवानों के साथ सेलिब्रेट करते हैं। इस बार की हमारी स्वाद यात्रा तरह-तरह की मिठाइयों के लिए है।
अगर आपको भी अलग-अलग वेरायटी के स्वीट्स की तलाश है तो आ जाइए दादर में कबूतर खाना के पास स्थित श्री स्वामी समर्थ अप्रतिम मिठाई शॉप में। यहां तरह-तरह की मिठाइयां किफायती दामों पर उपलब्ध हैं। इन दिनों श्रावण का पर्व चल रहा है। सभी भगवान शिव शंकर के भक्ति में रमे हुए हैं। इसके बाद १५ अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा, जिसके बाद भाई-बहनों का त्योहार रक्षाबंधन आ जाएगा।
श्री स्वामी समर्थ मिठाई शॉप करीब पांच सालों से लोगों का मुंह मीठा कराती आ रही है। यह शॉप पहले जैन मंदिर के पास थी। इस शॉप के ऑनर जोशी बंधु अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग टेस्ट में प्योर घी में बनी प्रâेश मिठाइयां उपलब्ध करा रहे हैं। यहां डायबिटीज पेशेंट के लिए शुगर प्रâी अंजीर बर्फी और खजूर बर्फी भी मिलती है। यहां का पिस्ता पेड़ा बहुत मशहूर है। अगर आप भी नारियल पूर्णिमा मनाते हैं तो यहां आपको नारियल पाक भी मिल जाएगा। यहां बंगाली मिठाइयां भी मौजूद हैं। यह दुकान सुबह ८.३० बजे खुल जाती है और रात को ८.३० बजे बंद हो जाती है।
मिठाइयां- केशरी करवस, मावा बर्फी, अंजीर बर्फी, पिस्ता बर्फी, ड्रायप्रâूट बर्फी, नारियल पाक, मोदक, नरम पेड़ा, सादा पेड़ा, केसर पेड़ा, जायफल पेड़ा, मलाई सैंडविच, रसमलाई, रसगुल्ला, कालाजामुन, सीताफल, डिंक लड्डू, मोतीचूर लड्डू,
बासुंदी- प्लेन बासुंदी, अंगूर बासुंदी, बासुंदी
श्रीखंड- केसर श्रीखंड, आम्र श्रीखंड
पता- शॉप नं. २/३, यश ट्रिनिटी को.ऑ.हा. सोसायटी, एन. सी. केलकर रोड, दादर – पश्चिम मुंबई – ४०००२८
मोबाइल नंबर- ९००४८८४७०७ / ९००४६२०९७०

अन्य समाचार