मुख्यपृष्ठस्तंभस्वाद यात्रा : न्यू अन्नपूर्णा में मिल जाएंगे कई ऑप्शंस ...चीज हरा-भरा...

स्वाद यात्रा : न्यू अन्नपूर्णा में मिल जाएंगे कई ऑप्शंस …चीज हरा-भरा कबाब और चीज पालक समोसा खाकर हो जाएगा दिल बाग-बाग

संदीप पांडेय

इन दिनों त्योहारी सीजन चल रहा है। ऐसे में मिठाइयां हर किसी के लिए बेहद खास हो जाती हैं। घर आए मेहमानों द्वारा लाई गई मिठाई न केवल मिठाई होती है, बल्कि उसमें ढेर सारा प्यार और अपनापन होता है। आज हम अपनी इस स्वाद यात्रा के जरिए बांद्रा (पूर्व) स्थित न्यू अन्नपूर्णा स्वीट एंड फरसाण शॉप से आपको रू-बरू करवाते हैं, जहां आपको ए-वन क्वालिटी के स्वीट्स के अलावा नमकीन, ड्रायप्रâूट और फरसाण मिल जाएंगे। इसके साथ ही आपको प्रâेश और स्वादिष्ट नाश्ता भी मिल जाएगा। जल्द ही गणेशोत्सव शुरू होनेवाला है। यहां बाप्पा का फेवरेट मोदक आपको कई वेराइटी में मिल जाएगा।
अपनी स्वाद यात्रा के दौरान हमारे दिमाग में न्यू अन्नपूर्णा का खयाल चल रहा था क्योंकि हमने यहां की मिठाइयों के बारे में काफी कुछ सुन रखा था। अत: हम बांद्रा (पूर्व) पहुंच गए और स्टेशन से बाहर निकलकर हमने कलेक्टर ऑफिस के लिए रिक्शा कर लिया। अपनी मंजिल पर पहुंचते ही हमने दुकान में प्रवेश किया। अंदर पहुंचते ही काउंटर पर स्वीट शॉप के ऑनर दीपक पढ़ियार और उनके बेटे शालीन पढ़ियार से मुलाकात हुई, जो काफी दिलखुश इंसान हैं।
शॉप के मालिक दीपक पढ़ियार ने हमें चीज हरा-भरा कबाब और चीज पालक समोसा खाने का ऑफर दिया। इन दोनों को खाकर मन तृप्त हो गया, लेकिन पेट में अभी जगह बाकी थी। अत: मैंने मोदक भी चखा जो काफी टेस्टी था। दीपक पढ़ियार ने बताया कि २००६ से प्रतिदिन सुबह ६ से रात १० बजे तक यह दुकान ग्राहकों को अपनी सेवा देती है। बंगाली स्वीट्स के साथ-साथ यहां डायबिटीज पेशेंट के लिए भी स्वीट्स मौजूद है। प्रâी होम डिलिवरी की सुविधा होने के कारण यहां का नाश्ता दूर-दूर तक रहनेवालों को पसंद है।
स्वीट्स – अंजीर कतली, खजूर पाक, ऑरेंज डिलाइट, हनी ड्रायप्रâूट लड्डू, अंजीर पाक, काजू कतली, काजू रोल्स, केसर कतली, मलाई कलाकंद, रोज मलाई बर्फी, मैंगो बर्फी, अंजीर बर्फी, ड्राई प्रâूट्स बर्फी, बटर स्कॉच, केसर मलाई पेड़ा, मलाई पेड़ा, मलाई पूरी, राजकोट पेड़ा, केसर पेड़ा, गाजर का हलवा (सीजनल), मोतीचूर, ड्राय प्रâूट्स मोतीचूर, बेसन लड्डू, मेथी लड्डू, नाचनी लड्डू, चूरमा लड्डू, गुलाब जामुन, रसगुल्ला, मलाई सैंडविच, ब्लूबेरी डिलाइट, केसर रस मलाई
फरसाण – बीकानेरी पापड़, चना पापड़, पंजाबी पापड़, अमृतसरी पापड़, मूंग पापड़, उरद पापड़, गार्लिक पापड़, थेपला, स्पेशल पूरण पोली, चिवड़ा, चकली, मट्ठीस, खाखरा
नाश्ता – खांडवी, स्पेशल सैंडविच ढोकला, पनीर ढोकला, चीज ढोकला, मिनी पालक इडली, लहसुन वड़ा, पंजाबी समोसा, पंजाबी कॉकटेल, स्प्रिंग समोसा, वेज रोल, वेज कुरकुरे रोल
आचार (होम मेड) – मैंगो, चिल्ली, गार्लिक, मिक्स वेजिटेबल, ऑनियन, स्टफ चिल्ली, स्वीट मैंगो, जिंजर
एड्रेस – शॉप नंबर ६-७, मुंबई उपनगर कलेक्टर भवन, शॉपकीपर प्रमिशेस, नेक्स्ट टू चेतना कॉलेज, गवर्मेंट कॉलोनी, बांद्रा (पू), मुंबई- ४०००५१.
संपर्क सूत्र – ९८२०५६७९०२, ९८९२८८०८६६, ९३७२८१०३२५, ८०८०९१९५७१

अन्य समाचार