मुख्यपृष्ठनए समाचारस्वाद यात्रा : कृष्णा स्नैक्स सुपर टेस्टी फ्रैंकी खाकर बोल पड़ेंगे ‘वाह'

स्वाद यात्रा : कृष्णा स्नैक्स सुपर टेस्टी फ्रैंकी खाकर बोल पड़ेंगे ‘वाह’

सैंडविच, पिज्जा और बर्गर के अलावा नॉनवेज में शोरमा का है अड्डा

संदीप पांडेय

आजकल लोग खाने से ज्यादा स्नैक्स के शौकीन हैं। स्नैक्स सिर्फ यंग जनरेशन का ही नहीं, बल्कि अब हर उम्र के लोगों का पसंदीदा खाद्य पदार्थ बन चुका है। लोग खाना खाने से ज्यादा सैंडविच, फ्रैंकी, पिज्जा और बर्गर पर जोर देते हैं। अगर आप भी स्नैक्स खाने के शौकीन हैं तो आज हम अपनी स्वाद यात्रा में जिस शॉप का जिक्र करने जा रहे हैं, वहां स्नैक्स की ढेर सारी वैरायटियां आपको मिल जाएगी। आपको ज्यादा इंतजार न करवाते हुए हम बता देते हैं कि यह लोअर परेल (पूर्व) के डिलाइल रोड के बगल में स्थित कृष्णा स्नैक्स सुपर टेस्टी फ्रैंकी है।
अपने दोस्तों से कृष्णा स्नैक्स के बारे में हमने काफी कुछ सुन रखा था। खैर, अपनी स्वाद यात्रा के इस सफर में हम भी यहां के स्नैक्स का स्वाद लेने के लिए पहुंच ही गए। शॉप पर पहुंचकर देखा कि यहां प्रैंâकी के अलावा जूस और नॉनवेज में शोरमा भी मिलता है। मतलब एक ही जगह पर स्नैक्स का ढेर सारा संगम है। इतना ही नहीं, यहां हर वक्त इतनी भीड़ रहती है कि अपना नंबर आने के लिए ग्राहकों को इंतजार करना पड़ता है। यहां फ्रैंकी की २० से २५ वैरायटियां आपको मिल जाएंगी। अपना नंबर आने पर हमने फ्रैंकी में सेजवान नूडल्स फ्रैंकी ऑर्डर किया। मैंने कई बार कई अलग-अलग जगहों पर फ्रैंकी खाई है, लेकिन यहां फ्रैंकी खाकर एहसास हुआ कि ऐसा टेस्ट आज तक कहीं और नहीं मिला। इसके बाद हमने म्योयनिज सैंडविच और वेज मसाला ग्रिल का भी लुत्फ उठाया।
जब हमने इस टेस्टी स्नैक्स का राज जानना चाहा तो इस शॉप के ऑनर प्रदीप चौरे और संदीप चौरे ने बताया कि वो अपने ग्राहकों के टेस्ट को ध्यान में रखते हुए कुछ अलग परोसते हैं और इसके लिए वो होम मेड मसालों का इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं, सेजवान, चाट मसाला और रोटी भी खुद ही तैयार करते हैं। इस शॉप को दोनों भाई २०१२ से चला रहे हैं। शॉप सुबह ९.३० बजे खुल जाती है और रात को १० बजे बंद होती है। यहां का सेजवान फ्रैंकी, सेजवान नूडल्स फ्रैंकी, वेज चीज फ्रैंकी, वेज पनीर फ्रैंकी, क्लासिक चिकन शोरमा, तंदूरी शोरमा, बार्बीक्यू शोरमा, हनी मस्टर्ड शोरमा, ओपन शोरमा, म्योयनीज टोस्ट सैंडविच, पनीर चीज मायोयनीज ग्रिल, मिक्स कॉकटेल बर्गर काफी मशहूर है। यहां आपको जैन सैंडविच और जैन टोस्ट सैंडविच भी मिल जाएगा। यहां जूस में भी कई वैरायटी हैं। यहां का मोजैटो जूस काफी अच्छा है। यहां के स्नैक्स आपको जोमैटो से भी ऑर्डर करने पर मिल जाएंगे।
स्नैक्स- वेज ग्रिल, चीज चिल्ली ग्रिल, कॉर्न चीज पिज्जा, कॉकटेल पिज्जा, वेज तंदूरी बर्गर, मिक्स कॉकटेल बर्गर, पनीर नूडल्स फ्रैंकी, आलू पनीर प्रैंâकी, तंदूरी चीज प्रैंâकी, ब्राउन चीज सैंडविच, आलू टोस्ट सैंडविच, जैम बटर ब्रेड, चीज चिल्ली टोस्ट, म्योयनीज टोस्ट सैंडविच, चीज तंदूरी चिकन, हनी मस्टर्ड चिकन शोरमा, बार्बीक्यू चिकन शोरमा, एग प्रैंâकी, ओनली चिकन फ्रैंकी, चीज चिकन शोरमा, चिकन शोरमा, पेरू स्ट्राबेरी जूस, बनाना मिल्कशेक, ओरियो मिल्कशेक, एप्पल बटरस्कॉच मिल्कशेक, स्ट्राबेरी मिल्कशेक
एड्रेस- बीएमसी शॉप नं. ३७, एनएम जोशी मार्ग, डिलाइल रोड, लोअर परेल (पूर्व), मुंबई- ४०००१३
संपर्क सूत्र- ९८६९८७२१३१

अन्य समाचार