मुख्यपृष्ठखेलओलिंपिक पदक जीतने के बाद स्वप्निल को मिला प्रमोशन

ओलिंपिक पदक जीतने के बाद स्वप्निल को मिला प्रमोशन

इंडियन शूटर स्वप्निल कुसाले ने एक अगस्त को पेरिस ओलिंपिक्स के ५० मीटर थ्री पोजिशन राइफल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस जीत के बाद उनको बड़ा तोहफा मिला है। बता दें कि स्वप्निल २०१५ से सेंट्रल रेलवे में टीटीई के पद पर काम कर रहे हैं। अब उनका प्रमोशन हुआ है। हालांकि, इस प्रमोशन के लिए उन्हें लगभग दशक भर का इंतजार करना पड़ा, वो बात अलग है। अब इंडियन रेलवे के ओएसडी बनाए गए हैं। २०१५ में सेंट्रल रेलवे में शामिल होने के बाद स्वप्निल ने बार-बार प्रमोशन की मांग की, लेकिन उनका प्रमोशन हो ही नहीं पाया। मिली जानकारी के अनुसार, इंडियन रेलवे द्वारा यात्रा टिकट परीक्षक (टीटीई) स्वप्निल कुसाले को ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) के पद पर प्रमोट किया गया है। ये नियुक्ति मुंबई के स्पोर्ट्स सेल में हुई है। सेंट्रल रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर स्वप्निल नीला ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि प्रमोशन का आदेश जारी कर दिया गया है।

अन्य समाचार