मुख्यपृष्ठग्लैमरफिर वायरल हुईं स्वरा

फिर वायरल हुईं स्वरा

स्वरा भास्कर सहित तमाम लोगों ने साल २०१९ में सरकार पर आरोप लगाया था कि नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के जरिये एनआरसी नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन और एनपीआर नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर लाकर सरकार मुस्लिम समुदाय के साथ भेदभाव करना चाहती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस ने तब एक बातचीत में कहा था। बड़ी शख्सियतों ने देश की एकता की बात की थी। इस आधार पर, संविधान ने हमें हमारे अधिकार दिए, लेकिन एक शख्स देश की एकता और संप्रभुता का सपना नहीं देखता था और वह शख्स था- मोहम्मद अली जिन्ना। उसने देश को मारा, अब देश में जिन्ना को पसंद करने वाले नए लोग पैदा हुए हैं, जो एक और बंटवारा चाहते हैं।’ स्वरा भास्कर ने सरकार पर सीधा हमलावर होते हुए कहा था, ‘यह सरकार लोगों की समस्याएं सुलझाने में सफल नहीं हुई, तो यह सीएए, एनआरसी और एनपीआर जैसे कानून बनाने में जुट गई।’

अन्य समाचार