मुख्यपृष्ठनए समाचारतेजी से फैल रहा स्वाइन फ्लू और इंफ्लुएंजा! स्वाइन फ्लू के ११२...

तेजी से फैल रहा स्वाइन फ्लू और इंफ्लुएंजा! स्वाइन फ्लू के ११२ और इंफ्लुएंजा के मिले २९ रोगी

सामना संवाददाता / मुंबई

मुंबई में कोरोना मरीजों की तेजी से बढ़ती संख्या ने लोगों को चिंतित होने पर मजबूर कर दिया है। इसी क्रम में स्वाइन फ्लू और इंफ्लुएंजा के मरीजों की संख्या भी बढ़ी है, जो मुंबईकरों को खतरे की चेतावनी देने लगा है। प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई में `एच१एन१’ स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़कर ११२ हो गई है, जबकि `एच३एन२’ इंफ्लुएंजा के मरीजों की संख्या बढ़कर २९ हो गई है। मनपा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कस्तूरबा समेत निजी अस्पतालों में १४ रोगियों का इलाज शुरू है। मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने तीनों महामारियों के खतरे को देखते हुए मुंबईकरों से सावधान रहने की अपील की है।
इसे देखते हुए मनपा सतर्क हो गई है। मार्च में स्वाइन फ्लू के ५५ और इंफ्लुएंजा के २१ मामले सामने आए हैं। दिलचस्प बात यह है कि स्वाइन फ्लू और इंफ्लुएंजा के सबसे ज्यादा मरीज कुलाबा-फोर्ट, ग्रांट रोड, लालबाग-परेल और वर्ली में मिले हैं। महामारी की इन दोनों बीमारियों के शिकार हुए १४ लोगों को कस्तूरबा सहित निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां इन्हें मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक उपचार दिया गया है।
ऐसी है मनपा की तैयारी
कस्तूरबा और केईएम अस्पतालों में इंफ्लुएंजा और स्वाइन फ्लू टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जहां रोजाना २०० टेस्ट हो रहे हैं। कस्तूरबा, केईएम, सायन, नायर और कूपर सहित १७ उपनगरीय अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने के लिए सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। यह भी निर्देश दिया गया है कि गंभीर लक्षण वाले मरीज को निजी चिकित्सक से जांच कराएं, स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी घर-घर जाकर जानकारी व जनजागरूकता पैâलाएं।

अन्य समाचार