हिंदुस्थान की दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु स्विस ओपन २०२३ के दूसरे दौर से ही बाहर हो गई हैं। फोर्थ सीडेड सिंधु को इंडोनेशिया की नॉन सीड प्लेयर कुसुमा वारदानी ने प्री क्वार्टर फाइनल में मात दी। इस टूर्नामेंट को पिछले साल जीतनेवाली पीवी सिंधु इस बार दूसरे राउंड से ही बाहर हो गर्इं। खास बात यह रही कि पीवी सिंधु को ३८वीं रैंकिंग की कुसुमा ने १५-२१, २१-१२, १८-२१ से मात देते हुए बड़ा उलटफेर किया है। इस हार के साथ सिंधु २४५४ दिनों के बाद यानी ४ जुलाई २०१६ के बाद अब टॉप १० से बाहर हो गई हैं। पीवी सिंधु पहली बार इंडोनेशिया की कुसुमा वारदानी के खिलाफ उतरी थीं। पहले राउंड में सिंधु ने स्विट्जरलैंड की जेनजीरा स्टैडेलमैन को आसानी से २१-९ २१-१६ से हराकर प्री क्वार्टर में जगह बनाई थी। पर यहां वह इंडोनेशियाई चुनौती से नहीं निपट सकीं। सिंधु के अलावा प्रणॉय ने भी काफी निराश किया है। वर्ल्ड नंबर ९ और पांचवीं वरीयता प्राप्त एचएस प्रणॉय प्रâांस के क्रिस्टो पोपोव से २१-८, २१-८ से हार गए। प्रणॉय ने भी प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए चीन के ऑल इंग्लैंड ओपन फाइनलिस्ट शि यू क्यूई को हराया था लेकिन दूसरे राउंड की बाधा उनसे भी पार नहीं हुई। वहीं किदांबी श्रीकांत को हांगकांग के चेउक यिउ ली से २२-२०, २१-१७ से हार का सामना करना पड़ा। पीवी सिंधु ने पिछले साल थाइलैंड की बुसानन को हराकर स्विस ओपन २०२२ का खिताब अपने नाम किया था। पर इस बार उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। उन्होंने लंबे समय के बाद कोर्ट पर वापसी की थी। हाल ही में उनके कोरियाई कोच से भी अलग होने की खबरें आई थीं। इस टूर्नामेंट में सिंधु ओलिंपिक मेडल जितानेवाले कोच पार्क टाय सांग के बिना ही उतरी थीं। उनके लिए वापसी के बाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। अब देखना होगा कि वह आगामी दिनों में किस तरह वापसी कर पाती हैं।