डेनमार्क में भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे तापसी पन्नू के पति मैथियास बोए ने १५ अगस्त को भारत के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लिखा- ‘डेनमार्क में भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। डेनमार्क में नए राजदूत मनीष प्रभात का वेलकम है, आपसे मिलकर काफी खुशी हुई।’ खैर, मैथियास की फोटो के बैकग्राउंड में तिरंगा दिखाई दे रहा है। उन्होंने इस फोटो में कलरफुल कुर्ता और सफेद पैंट पहना है, जिसे देखकर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। मैथियास की इस पोस्ट पर तापसी पन्नू ने रिक्वेस्ट करते हुए लिखा- ‘अब अगले स्वतंत्रता दिवस तक तुम्हें हमारा राष्ट्रगान गाते हुए एक रील बनानी होगी।’