मुख्यपृष्ठस्तंभझांकी : नया सिरदर्द

झांकी : नया सिरदर्द

अजय भट्टाचार्य

कर्नाटक भाजपा के लिए एक नया सिरदर्द तब पैदा हो गया जब वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बी श्रीरामुलु ने संदूर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी की हार के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराए जाने के बाद इस्तीफा देने की धमकी दी। श्रीरामुलु कर्नाटक के प्रभारी भाजपा महासचिव राधा मोहन दास अग्रवाल द्वारा पार्टी की राज्य कोर कमेटी की बैठक के दौरान उपचुनाव में हार के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराने पर भडके हुए हैं। इससे एक दिन पहले मंगलवार को राज्य पार्टी कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक में शामिल पार्टी विधायकों और सांसदों ने पार्टी के भीतर मची घमासान पर अपनी नाराजगी व्यक्त की और केंद्रीय नेतृत्व से हस्तक्षेप करने और संकट को हल करने का आह्वान किया। कई नेताओं ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के लिए बीवाई विजयेंद्र को अपना समर्थन भी दिया। जबकि बसनगौड़ा पाटील यतनाल और रमेश जरकीहोली सहित विद्रोही खेमे के विधायक अनुपस्थित रहे।
उपमुख्यमंत्री नीतीश..!
बहुत सधे हुए अंदाज में भाजपा बिहार में नीतीश बाबू का कद कम करने में जुटी है। राजग की तरफ से दावा किया जा रहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा। भाजपा के कई नेता इसके समर्थन में बयान दे चुके हैं। इस बीच राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री और बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का छपरा में नीतीश कुमार को उपमुख्यमंत्री कह कर संबोधित किया जाना चर्चा में है। छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में कार्यकर्ता सम्मेलन में राजग के तमाम बड़े नेता मौजूद थे। जब दिलीप जायसवाल का नंबर आया तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारे उपमुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जो डबल इंजन की सरकार है, साथ में जीतन राम मांझी और चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा जी, हम पांच पांडव हैं। महाभारत के पांच पांडव नीतीश कुमार जी और राजग की सरकार है। सामने कौरव की सेना है जो अराजकता और वंशवाद, परिवारवाद इन्हीं सब चीजों के लिए सरकार चलाना चाहती है।
कदाचार : दो पुलिस अफसर नपे
एक आदतन अपराधी के जन्मदिन समारोह का वीडियो वायरल हुआ और मंदसौर के नई आबादी थाने के दो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सुनील सिंह तोमर और जगदीश ठाकुर नप गए। वीडियो में दोनों असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर एक आदतन अपराधी पप्पू दायमा नाम के अपराधी के साथ जन्मदिन मनाते हुए दिखाई दिए थे। पप्पू पर मादक पदार्थों की तस्करी सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस पार्टी में कई आपराधिक प्रवृत्ति के लोग भी शामिल थे। पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने दोनों को निलंबित करते हुए लाइन में अटैच किया है। उन्होंने अपराधी के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने को गंभीर कदाचार माना है।
(लेखक वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं तथा व्यंग्यात्मक लेखन में महारत रखते हैं।)

अन्य समाचार