अजय भट्टाचार्य
आखिर सत्ता के घमंड में चूर संबित पात्रा को समझ में आ गया कि जिसे भगवान का भगवान बता दिया वह कुछ भी नहीं है, सिवा एक साधारण इंसान के। लिहाजा, गलती मानी और मोदी को जगन्नाथजी के भी भगवान बताने वाले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पार्टी के पुरी लोकसभा उम्मीदवार संबित पात्रा अपने विवादास्पद बयान को लेकर क्षमा याचना की गति में आ गए। अपने बयान को जुबान की फिसलन बताते हुए कहा कि एक बाइट्स के दौरान गलती से मैंने ठीक इसके विपरीत उच्चारण किया… मुझे पता है कि आप भी जानते हैं और इसे समझें..सर, किसी अस्तित्वहीन मुद्दे को मुद्दा न बनाएं..हम सभी की कभी-कभी जुबान फिसल जाती है..`धन्यवाद और प्रणाम!’ यह कहते हुए कि वह अपनी गलती से बहुत परेशान हैं, संबित पात्रा ने कहा कि वह महाप्रभु जगन्नाथ के चरणों में झुक गए और भगवान से क्षमा की प्रार्थना की। अपने पाप के प्रायश्चित के तौर पर मैं अगले तीन दिनों तक उपवास करूंगा और यह उपवास आज समाप्त होने वाला है। देखना यह है कि उपवास उनका संसद जाने का रास्ता बनाएगा या पिछली बार की तरह ही घर बिठा देगा।