अजय भट्टाचार्य
दिल्ली में पूर्वांचल के मतदाताओं को रिझाने की जंग में भाजपा प्रवक्ता एक टीवी डिबेट में ‘आप’ के उपनाम झा का उपहास करते हुए कुछ ऐसा कह गए, जिसे सभी समाज में गाली कहते हैं। चौतरफा निंदा हुई तो प्रवक्ता अपने बयान से ही मुकर गया और वायरल वीडियो में गड़बड़ है और अनशन का एलान कर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक आप पार्टी झूठ के लिए माफी नहीं मांग लेती वे अन्न-जल ग्रहण नहीं करेंगे। बात बिगड़ती देख दिल्ली के एक भाजपा सांसद विवाद में कूदे और अपनी पार्टी के प्रवक्ता को सीख दी कि इसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं। बिल्कुल ही चाहे कोई कितना भी आपको उकसाए, हम अपनी पार्टी के प्रवक्ता से हमेशा यह अपेक्षा करते हैं कि उसे अपने को संस्कारित और सुविचारी बनाए रखना है। प्रवक्ता के मुंह से निकली बात की मैं कड़ी निंदा करता हूं। पार्टी भी इसका संज्ञान लेगी, ऐसा मुझे विश्वास है। प्रवक्ता भी इस पर बिना किसी टीका-टिप्पणी के क्षमा मांग लें, ऐसा मैं चाहता हूं।
समय बलवान
अपने आवास पर दही-चूड़ा भोज में लालू यादव से मुलाकात के बाद पशुपति पारस जोश में हैं। उनकी डूबती राजनीतिक नैया को किनारा मिलता हुआ नजर आ रहा है। मकर संक्रांति के दूसरे दिन करीब २० मिनट तक पशुपति पारस और लालू यादव की मुलाकात हुई। उसके बाद पारस ने कहा कि लालू यादव ने मान बढ़ाया। नीतीश कुमार मिले नहीं, फिर भी उन्हें निमंत्रण देने गया था। राजग मुझे अपना हिस्सा नहीं मानती। २०२५ में रास्ते खुले हैं। इंतजार कीजिए समय का क्योंकि व्यक्ति नहीं, बल्कि समय बलवान होता है। इससे पहले लालू यादव पशुपति कुमार पारस को महागठबंधन में रखने के सवाल पर हां कह चुके थे। इस भोज नीति के बाद बिहार की राजनीति में चुनाव से पहले कुछ बड़ा होने की चर्चा शुरू हो गई है। क्योंकि राजग से निकलने के बाद पारस अपनी राजनीति को हाशिए पर तो जाने नहीं देंगे।
चिराग के रथ पर खान
चाचा के राजग से अलग होने की संभावनाओं के बीच चिराग पासवान ने अपना कुनबा बढ़ा लिया है। राजद के पूर्व बाहुबली सांसद दिवंगत शहाबुद्दीन को चुनौती देनेवाले बाहुबली खान भाई अब चिराग पासवान के रथ पर सवार हो गए हैं। बाहुबली खान भाई अयूब खान और रईस खान ने बुधवार को सीवान के हुसैनगंज के सहुली स्कूल मैदान में चिराग पासवान की मौजूदगी में लोजपा (आर) में शामिल हो गए। इनके साथ अयूब खान के बेटे सैफ खान भी लोजपा में शामिल हो गए हैं।
(लेखक वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं तथा व्यंग्यात्मक लेखन में महारत रखते हैं।)