मुख्यपृष्ठस्तंभझांकी : `राम' की रैली में चोरों का रेला

झांकी : `राम’ की रैली में चोरों का रेला

अजय भट्टाचार्य

परसों मेरठ में भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल का रोड शो था। अरुण गोविल ने टीवी सीरियल रामायण में `राम’ का किरदार निभाया था। इस रोड शो में `रामायण’ के लक्ष्मण (सुनील लहरी) और `सीता (दीपिका चिखलिया) भी शामिल हुई थीं। इस दौरान उमड़ी भारी भीड़ का फायदा उठाकर कुछ शातिरों ने दर्जनों लोगों का माल साफ कर दिया। भाजपा के पश्चिम क्षेत्र के संयोजक आलोक सिसोदिया का भी मोबाइल फोन चोरी हो गया। कुछ व्यापारी भी चोरों का शिकार बने हैं। एक पीड़ित दुकान पर बैठा हुआ था। अरुण गोविल का काफिला आ रहा था। वहां काफी भीड़ थी। भाई भी दुकान छोडकर भीड़ में घुसा और दोनों हाथ उठाकर जय श्री राम का नारा लगाकर वापस आया और देखा तो पैसे गायब। एक रुपए भी नहीं था। ३६ हजार रुपये थे। चोरी और गिरहकटी का शिकार होने के बाद एक-एक कर पीड़ित लोग मेरठ के नौचंदी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने लगे। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। वे दिल्ली के रहने वाले हैं। इन लोगों के पास से कुछ मोबाइल भी बरामद हुए हैं। फिलहाल, जांच-पड़ताल की जा रही है। पकड़े गए लोगों पर मुकदमा लिखकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उनके पास से एक गाड़ी भी बरामद हुई है।

कार की खड़ी तो मार पड़ी
मध्य प्रदेश में कार न हटाने के चक्कर में भाजपा नेता को चप्पल से पीट दिया गया। मारपीट की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। महाराजपुरा थाना क्षेत्र स्थित जनकपुरी में रात को सह-कोषाध्यक्ष राजा भैया गुर्जर का ड्राइवर एक घर के सामने गाड़ी पार्क कर रहा था। वहीं पूर्व सैनिक शैलेंद्र सिंह तोमर भी अपनी गाड़ी लेकर खड़ा हुआ था। जब ड्राइवर ने शैलेंद्र से गाड़ी साइड करने को कहा तो वह भड़क गया और दोनों के बीच बात मारपीट तक पहुंच गई। तोमर पर आरोप है कि उसने पहले भाजपा नेता के ड्राइवर को पीटा फिर घर में घुसकर राजा भैया गुर्जर को चप्पल से पीटा। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा किसी तरह से मामले को शांत किया गया। यह पूरी घटना बीजेपी नेता के घर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हो गई, जिसके बाद राजा भैया गुर्जर महाराजपुरा थाना पहुंचे और एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस द्वारा तोमर के खिलाफ केस दर्ज किया गया। फरियादी शैलेंद्र गुर्जर की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ क्राइम रजिस्टर किया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

भाजपा शरणम गुसाईं
पूर्व मिस इंडिया फाइनलिस्ट रह चुकीं अनुकृति गुसार्इं ने एक महीने पहले कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था। अनुकृति गुसार्इं ने २०१८ में उत्तराखंड के तत्कालीन वन पर्यावरण मंत्री रहे हरक सिंह रावत के बेटे तुषार रावत से शादी कर ली थी। अनुकृति और तुषार की इस ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी ने पूरे उत्तराखंड में खूब सुर्खियां बटोरी थीं। २०२२ में ससुरजी के साथ-साथ बहूजी भी भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गर्इं। २०२२ में हुए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में लैंसडाउन से खड़ी हुर्इं। मगर हार झेलनी पड़ी और भाजपा उम्मीदवार दलीप सिंह रावत ने जीत हासिल की। इसके बाद हरक सिंह रावत पर ईडी ने शिकंजा कसा और पूछताछ के सिलसिले में बहू अनुकृति को भी नोटिस भेज दिया। बता दें कि जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में पेड़ों की कटाई और जमीन के लेन-देन मामले में ईडी ने अनुकृति को भी समन भेजना शुरू कर दिया। ईडी का प्रेमपत्र मिलने के बाद अनुकृति ने १६ मार्च को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। करीब सवा महीने बाद उन्होंने भाजपा का झंडा-डंडा थाम लिया। पार्टी में शामिल होने के बाद अनुकृति प्रधानमंत्री मोदी की शान में कशीदे पढ़ रही हैं। २५ मार्च १९९४ को उत्तराखंड के लैंसडाउन में जन्मी अनुकृति गुसार्इं कई बार ब्यूटी पीजेंट का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। अनुकृति २०१७ में फेमिना मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल और फेमिना मिस इंडिया बनी थीं। वहीं २०१४ में उन्होंने मिस इंडिया एशिया पेसिफिक वर्ल्ड का अवॉर्ड भी अपने नाम किया था।
(लेखक वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं तथा व्यंग्यात्मक लेखन में महारत रखते हैं।)

अन्य समाचार