मुख्यपृष्ठस्तंभझांकी : झाड़ू चल गई

झांकी : झाड़ू चल गई

अजय भट्टाचार्य

झाड़ू चल गई
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल अपने भीतर की स्वच्छता की भावना को प्रदर्शित करते हुए अचानक हरकत में आ गए हैं। पिछले कई महीनों से निष्क्रिय पड़े विभाग जो अपनी स्वतंत्र जिंदगी जीते नजर आ रहे थे, उनमें अब जान आने लगी हैं। टूटते पुलों और सड़कों की घटिया गुणवत्ता के कारण पिछले कई हफ्तों से आलोचनाओं का सामना कर रहे सड़क और भवन विभाग के सचिव एसडी वसावा का स्थानांतरण एक बड़े झटके का अहसास दिलाता है। सात वर्षों तक सेवा देने के बाद, उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे थे और आखिरकार विभाग में एक बहुत जरूरी बदलाव किया गया है। सड़क और पुल क्षतिग्रस्त होने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, इसलिए अधिकारियों को अधिक जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। वैसे वसावा को पूरी तरह से दरकिनार नहीं किया गया है, वे अब हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त हैं। इस मुद्दे पर एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो यह एक और आरामदायक स्थिति है। स्वाभाविक रूप से, सरकार २०२४ के लोकसभा चुनावों से पहले किसी भी तरह की प्रतिक्रिया बर्दाश्त नहीं कर सकती। राजस्व विभाग में भी बड़े पैमाने पर सफाई की गई है, सैकड़ों उप अधिकारियों को स्थानांतरित कर दिया गया है और कुछ को निलंबित भी कर दिया गया है। एक वरिष्ठ नेता मुस्कुराहट के साथ बोले, ‘झाड़ू चल गया।’

चाचा-भतीजे में ठनी
३८ दलों की मंडली में चाचा-भतीजा भी अपने-अपने हिस्से वाली पार्टी के साथ शामिल हैं, मगर भीतर ही भीतर दोनों के बीच तलवारें भी खिंची हुई हैं। केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस और उनके भतीजे चिराग पासवान के बीच बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर खींचतान चरम पर है। दिवंगत पासवान के निधन के तुरंत बाद उनकी पार्टी एलजेपी से अलग होने के बाद पारस को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था। चिराग की दलील है कि हाजीपुर से राम विलास पासवान जीते हैं और यह सीट उनकी विरासत मानी जाती है। लेकिन २०१९ के चुनाव में हाजीपुर से पशुपति पारस और जमुई से चिराग ने जीत हासिल की। चिराग की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात पर चिराग गुट की ओर से दावा किया जा रहा है कि हाजीपुर से दिवंगत रामविलास पासवान की पत्नी रीना पासवान चुनाव लड़ सकती हैं। इसको लेकर चिराग की ओर से तैयारी भी शुरू की जा चुकी है। दूसरी तरफ हाजीपुर के सांसद पारस ने जोर देकर कहा कि चिराग पासवान ने २०२० के विधानसभा चुनावों के दौरान राजग छोड़ दिया था। बीते रविवार को केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने दोनों गुटों से मुलाकात की थी और विलय का विचार रखा था। लेकिन पारस ने इसे ठुकरा दिया है। पारस का कहना है कि अन्य दलों की तरह उन्हें (चिराग पासवान) भी बुलाया गया, पर बुलाने से कुछ नहीं होगा। उनकी मांगें अलग हैं, वे कहते हैं कि हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे। हाजीपुर में आपका क्या है।

लड़की पटी, बिजली कटी
बिहार के बेतिया जिला स्थित नौतन थाना क्षेत्र के एक गांव में अक्सर बिजली कट जाती थी और इस दरम्यान गांव में चोरी की घटनाएं बढ़ गई थीं। गांव के कई लोगों की मोटरसाइकिल, साइकिल, अनाज और दूसरे सामान गायब होने लगे थे। गांव के लोग इससे परेशान होकर निगरानी करने लगे। उनके हाथ एक प्रेमी जोड़ा लगा, जिसमें प्रेमिका गांव की ही रहनेवाली थी, जो अपने बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए पूरे गांव की बिजली काट देती थी। पिछले शुक्रवार को भी उसका प्रेमी उससे मिलने गया था। इस दौरान लड़की ने बिजली काट दी थी। इसके बाद प्रेमी-प्रेमिका से मिलने के लिए गांव पहुंचा था, तब गांववालों ने उसे पकड़ लिया और फिर लड़के को बगीचे में ले जाकर जमकर पिटाई की। प्रीतम प्यारे को पिटता देख लड़की गांव वालों से भिड़ गई। प्रेमी की पिटाई और लड़की का गांव वालों से भिड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वैâसे लड़की अपने प्रेमी को बचाने के लिए गांव के लड़कों से भिड़ जाती है। वीडियो वायरल होने के बाद लड़की का बॉयप्रâेंड बौखला गया और अपने दोस्तों के साथ गांव के उन युवकों से बदला लेने पहुंच गया, जिन्होंने उसके साथ मारपीट की थी। गांव वालों की सूचना पर पुलिस ने प्रेमी समेत तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद दोनों के घरवालों ने दोनों की शादी कराने की बात कही, जिसके बाद प्रेमी को छोड़ दिया गया।
(लेखक वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं तथा व्यंग्यात्मक लेखन में महारत रखते हैं।)

अन्य समाचार