कविता श्रीवास्तव
ऑस्ट्रेलिया में भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमों के बीच चल रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टूर्नामेंट में क्रिकेट के अलावा जो कुछ हो रहा है वह खेल की गरिमा को ठेस पहुंचाता है। इस दौरे में आस्ट्रेलियाई मीडिया ने अनावश्यक रूप से भारत के लोकप्रिय क्रिकेटर विराट कोहली को विरोध के राडार पर ला दिया है। आईसीसी ने कोहली पर मैच फीस का २० प्रतिशत जुर्माना लगाया है और उनके खाते में एक डिमेरिट पॉइंट जोड़ दिया है। यह अत्यंत ही दुखद घटना है। कोहली को दी गई इस सजा पर एक तरफ भारतीय लोग स्तब्ध हैं तो दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने हो-हल्ला मचाकर उन्हें और सख्त सजा देने की मांग की है। यह उनकी दुर्भावना का प्रमाण है, क्योंकि आईसीसी में अधिकतम सजा के नियम तय हैं। यदि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया कोहली के खिलाफ दुर्भावना रखता है तो उसकी अलग ही वजह है। विराट कोहली ने विमान से उतरने पर ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार द्वारा उनके परिवार का फोटो लिए जाने पर आपत्ति उठाई थी। वे अपने परिवार की गोपनीयता बरकरार रखना चाहते थे। यह उनका अधिकार भी है। लेकिन इससे ऑस्ट्रेलियाई मीडिया नाराज हो उठा। उनके खिलाफ तेवर अपनाया और विरोध की हवा फैला दी। परिणाम यह रहा कि शुक्रवार को मेलबर्न टेस्ट में आउट होने के बाद पैवेलियन लौटते समय दर्शकों ने कोहली के साथ हूटिंग की, इस कारण उनकी बहस भी हुई। दरअसल, इस टूर्नामेंट में मेलबर्न में हो रहे चौथे टेस्ट मैच में १९ वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कोंस्टास अपना डेब्यू मैच खेल रहे थे। वे पिच के दूसरे छोर की और बढ़ रहे थे, तभी सामने से आ रहे विराट कोहली के कंधे से उनके कंधे की टक्कर हो गई। इस पर दोनों में हल्की नोक-झोंक हुई, लेकिन तुरंत ही मामला रफा-दफा भी हो गया। खेल के मैदान पर खिलाड़ियों का एक-दूसरे से टकराना और नोक-झोंक होना बहुत आम बात है। बाद में सैम ने अपने बयान में कहा कि विराट कोहली गलती से उनसे टकरा गए थे। यानी विराट कोहली ने जानबूझकर धक्का नहीं मारा था। विराट कोहली बहुत सीनियर क्रिकेटर हैं। वे जानबूझकर ऐसी कोई गलती करेंगे, यह उम्मीद भी नहीं की जा सकती है। उन्होंने ऐसा किया भी नहीं। वे अपनी धुन में बढ़े जा रहे थे और सामने से सैम अपनी रफ्तार में आ रहे थे। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि दोनों का एक-दूसरे पर ध्यान नहीं था। दोनों के कंधे का एक-दूसरे से टकराना बिल्कुल ही अप्रत्याशित व एक संयोग मात्र था। हालांकि, पहले सैम ने और बाद में विराट ने इस अचानक लगे धक्के पर एक-दूसरे के प्रति हल्की नाराजगी जताई। यह अत्यंत ही स्वाभाविक प्रतिक्रिया थी। बीच-बचाव करने पर दोनों अपने-अपने रास्ते मुड़ गए। विराट और सैम कोंस्टास के बीच हुई हल्की भिड़ंत तो वहीं खत्म हो गई, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने मामले को तूल दे दिया। उसके परिणामस्वरूप कोहली पर जुर्माना लगाया गया है। यह खेल भावना के खिलाफ है। अफसोसजनक है।