मुख्यपृष्ठखेलताहिर ने की थी टॉयलेट की सफाई 

ताहिर ने की थी टॉयलेट की सफाई 

 

आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम उन्हीं में से एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने एमएस धोनी की आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए २ बार ट्रॉफी जीती है। मगर उसे इस मुकाम तक पहुंचने के लिए फर्श और टॉयलेट की सफाई करनी पड़ी थी।  दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं, बल्कि साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर हैं, जो कि पाकिस्तान से संबंध रखते हैं। इमरान ताहिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में ३२ साल की उम्र में कदम रखा था और उसके बाद से अपने संन्यास तक वह दुश्मन टीम के लिए एक बुरे सपने जैसे थे। ताहिर ने एक बार कमेंट्री के दौरान बताया था कि साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू करने से पहले उन्हें चिल्ड्रन्स पार्क में फर्श और टॉयलेट की सफाई करनी पड़ी थी। लेकिन उन्होंने कभी इस काम को छोटा नहीं समझा था।

अन्य समाचार