मुख्यपृष्ठनए समाचारएमपी में शिकायतों के पुलिंदों की बनाई पूंछ ... अजगर बन पहुंचा...

एमपी में शिकायतों के पुलिंदों की बनाई पूंछ … अजगर बन पहुंचा कलेक्ट्रेट!

अफसरशाही व सत्ता को जगाने का
फरियादी का अनोखा प्रयास
मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है। ये हम नहीं कह रहे, बल्कि सामने आए एक मामले से उजागर हुआ है। दरअसल, नीमच में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से परेशान एक फरियादी ने अफसरशाही और सत्ता को जगाने का अनोखा तरीका अपनाया। शिकायतों का पुलिंदा लपेटकर लोटन करते हुए फरियादी कलेक्ट्रेट पहुंच गया। आवेदनों की पूंछ बनाकर अजगर की तरह रेंगते हुए कलेक्ट्रेट में पहुंचे फरियादी को देखने के लिए भीड़ लग गई।
मुकेश प्रजापति नामक फरियादी ने नवागत कलेक्टर हिमांशु चंद्रा से मुलाकात कर अपना मामला बताया। फरियादी ने कहा कि भ्रष्टाचार की शिकायत अधिकारियों के अलावा लोकायुक्त और मुख्यमंत्री से भी की। सुनवाई नहीं होने पर विरोध स्वरूप लोटन करते हुए कलेक्टर से शिकायत करने का फैसला लिया। ये मामला पंचायत कांकरिया तलाई में निर्माण और विकास कार्यों के नाम पर घोटाले का है। पीड़ित फरियादी ने तत्कालीन सरपंच और पति पर करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। मुकेश प्रजापति ने बताया कि तत्कालीन सीईओ गुरुप्रसाद की मिलीभगत से भ्रष्टाचार किया गया। फरियादी ने घोटाला मामले की जांच ईडी से कराने की मांग की। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने मुकेश प्रजापति की बात सुनकर जांच के निर्देश दिए।

अन्य समाचार

जिम छोड़ दो