सामना संवाददाता / मुंबई
सेंट्रल रेलवे ने प्लेटफॉर्म चौड़ीकरण कार्य के लिए तीन दिवसीय मेगा ब्लॉक की घोषणा की है। इसके चलते उपनगरीय रूट पर ९३० फेरियां रद्द हो जाएंगी, जिसका असर ३३ लाख यात्रियों पर पड़ेगा। सेंट्रल रेलवे के मनमाने प्रबंधन के खिलाफ और ब्लॉक वापस लेने की मांग को लेकर राष्ट्रवादी (शरदचंद्र पवार) पार्टी के युवा राकांपा ने कल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
मध्य रेलवे ने ठाणे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म चौड़ीकरण कार्य के लिए ३०/३१ मई की मध्य रात्रि से २ जून तक ६३ घंटे के विशेष ब्लॉक की घोषणा की है। साथ ही सीएसएमटी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म विस्तार के लिए ३०/३१ मई की मध्यरात्रि से २ जून की दोपहर तक ३६ घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा। इस ब्लॉक के कारण मध्य रेलवे के उपनगरीय रूट पर ९३० लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी। इसका खामियाजा हर दिन इस रूट पर यात्रा करने वाले ३३ लाख यात्रियों को भुगतना पड़ेगा। मध्य रेलवे प्रशासन से अपेक्षा की गई थी कि वह यात्रियों को एक सप्ताह पहले सूचना देगा। लेकिन ब्लॉक शुरू होने से एक दिन पहले ब्लॉक की घोषणा से यात्रियों में आक्रोश है। राकांपा युवा के मुंबई अध्यक्ष एडवोकेट अमोल के नेतृत्व में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर नारे लगाए गए और मेगाब्लॉक वापस लेने की मांग करते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस ने मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राम करण यादव से विभिन्न मांगे कीं कि रेल यात्रियों को मेगा ब्लॉक लेने से कम से कम सात दिन पहले सूचित किया जाना चाहिए, इसके साथ ही बसों की वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए। मासिक पास धारकों और यात्रियों के लिए मुफ्त यात्रा व्यवस्था की जानी चाहिए।