बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार टेस्ट फॉर्मेट में हार का सामना करने के बाद से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शान मसूद और शाहीन अफरीदी खड़े होते हैं और मसूद का बायां हाथ इस तेज गेंदबाज के कंधे पर होता है। लेकिन शाहीन उनके हाथ को हटाते हुए नजर आते हैं। मसूद भी समझ जाते हैं और अपना हाथ शाहीन के कंधे से हटा लेते हैं। अब इसी हरकत के कारण सोशल मीडिया पर कयास लग रहे हैं कि शायद पाकिस्तान टीम में खिलाड़ियों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है।