कल्याण: ट्रेन में चढ़ते उतरते समय यात्रियों की जेब से मोबाइल चुराने वाले तीन चोरों को कल्याण रेलवे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार, कल्याण रेलवे पुलिस ने तीन ऐसे मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है जो ट्रेन में भीड़ का फायदा उठाते हुए यात्रियों को अपना शिकार बनाते थे। गिरफ्तार चोरों का नाम संतोष जंगली चव्हाण, शफीक हासिम खान और अनिल हरीराम शहाणे बताया जा रहा है। संतोष मुंबई के साकीनाका का रहने वाला है और शफीक हासिम खान धारावी, मुंबई का रहने वाला है । तीसरा आरोपी अनिल हरीराम शहाणे कल्याण का रहने वाला है। कल्याण रेलवे पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मुकेश ढगे ने बताया कि ट्रेनों में भीड देखकर ये लोग चढ़ते थे और यात्रियों के मोबाइल फोन चोरी किया करते थे। कोर्ट ने गिरफ्तार चोरों को पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस इनसे यह जानने में जुटी है कि इनलोगों के साथ और कौन कौन शामिल है। यह लोग मोबाइल चुराकर क्या करते थे।