हाल ही में आई हिंदी की सबसे बड़ी कमाई करनेवाली फिल्म ‘स्त्री २’ में दमदार डांस परफॉर्म करनेवाली अभिनेत्री तमन्ना भाटिया एक नई मुसीबत में फंसी नजर आ रही हैं। उन्हें ईडी दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईडी ने तमन्ना को मोबाइल ऐप ‘एचपीजेड टोकन’ से जुड़े मनी लॉन्डरिंग के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया। बकौल रिपोर्ट्स, तमन्ना गुरुवार को गुवाहाटी (असम) स्थित ईडी कार्यालय में पेश हुर्इं। रिपोर्ट्स के अनुसार, तमन्ना को ऐप कंपनी के एक कार्यक्रम में बतौर सेलिब्रिटी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए रुपए मिले थे। अब तमन्ना एक सेलिब्रिटी हैं। उनके आने-जाने से मीडिया में खबरें गर्म हो जाती हैं। अब देखना है यह खबर भर ही रहती है या फिर मामला कहीं और जाकर फंसता है।