मुख्यपृष्ठग्लैमरतमन्ना का डबल ब्रेकअप

तमन्ना का डबल ब्रेकअप

अभिनेत्री तमन्ना भाटिया भी काफी छुपी रुस्तम हैं। अब देखिए न, कहां तो लोग एक अफेयर को तरसते हैं पर मैडम ने दो-दो कर लिए। पर अफेयर का यह राज किसी अफेयर के सामने आने से नहीं, बल्कि उनके ब्रेकअप से खुला है। दरअसल, हाल ही में तमन्ना ने एक पॉडकास्ट में बताया है कि उनका २ बार ब्रेकअप हो चुका है। उन्होंने कहा कि किशोरावस्था में वह एक लड़के से प्यार करती थीं, लेकिन वो रिश्ता टॉक्सिक होने के कारण उन्हें ब्रेकअप करना पड़ा। दूसरे ब्रेकअप के बारे में उन्होंने कहा, ‘ऐसा साथी नहीं चाहिए था जो मेरे सपने पूरे न कर सके।’ अब ये दोनों कला जगत से थे या फिर बाहर के इसका खुलासा फिलहाल तो नहीं हुआ है। उम्मीद है कि जल्द ही वे इसका खुलासा भी कर देंगी।

अन्य समाचार