मुख्यपृष्ठनए समाचारमुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर टैंकर ब्लास्ट! ...४ की मौत, ३ घायल

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर टैंकर ब्लास्ट! …४ की मौत, ३ घायल

• आग की चपेट में आईं दो गाड़ियां

सामना संवाददाता / मुंबई
मंगलवार को पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे के खंडाला घाट खंड में एक पुल पर एक केमिकल टैंकर के पलट जाने और उसमें आग लगने से ४ लोगों की मौत हो गई और कुछ लोग गंभीर रूप से झुलस गए। इस घटना से एक्सप्रेसवे और पुल के नीचे कुने गांव की सड़क पर यातायात प्रभावित हुआ।
तीन से चार फायर ब्रिगेड वाहनों और कुछ एंबुलेंस को सेवा में लगाया गया। रासायनिक टैंकर से निकली लपटों की तीव्रता बहुत अधिक थी और पुल के नीचे कुने गांव की सड़क पर कुछ वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मितेश घाटटे के अनुसार, टैंकर के पलटने के बाद डीजल टैंक से रिसाव शुरू हो गया और घर्षण की वजह से उसमें आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार, एक महिला और उसके दो बच्चे पुल के नीचे स्कूटर से निकल रहे थे, जो गंभीर रूप से झुलस गए। हाइवे सेफ्टी पेट्रोल से मिली जानकारी के अनुसार, खालापुर टोल प्लाजा और उर्से टोल प्लाजा पर भारी वाहनों को कुछ देर के लिए रोक दिया गया था। पुणे से मुंबई यातायात कुछ घंटों से शुरू हो गया था। अभी यातयात सामान्य रूप से करने के लिए कुछ ब्लॉक लेने होंगे।

अन्य समाचार